Cabinet Decision: केंद्रीय कैबिनेट के बड़े फैसले, मेघालय से असम तक बनेगा कॉरिडोर, अश्विनी वैष्णव ने की घोषणा
Cabinet Decision: बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने कई बड़ी घोषणाएं की. इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में मेघालय से असम तक कॉरिडोर बनाने का फैसला किया गया है.
By Pritish Sahay | April 30, 2025 5:00 PM
Cabinet Decision: पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया की मोदी सरकार ने मेघालय से असम के बीच कॉरिडोर बनाने का फैसला किया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा ” कैबिनेट ने 22,864 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से शिलांग से सिलचर तक एक हाई-स्पीड कॉरिडोर राजमार्ग को मंजूरी दी है.” बुधवार को कैबिनेट की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए. पीएम मोदी ने बैठक की अध्यक्षता की.
गन्ने की एमएसपी 355 रुपये तय
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कहा “चीनी सीजन 2025-26 के लिए गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य 355 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है.” उन्होंने कहा कि यह बेंचमार्क मूल्य है जिससे नीचे इसे नहीं खरीदा जा सकता है.
सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने किया ट्वीट
कैबिनेट के फैसले के बाद असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “Advantage Assam 2 के बाद असम को बदलने के लिए भारी निवेश और बुनियादी ढांचे पर काम जारी है. 22,864 करोड़ रुपये के ग्रीनफील्ड गुवाहाटी सिलचर एक्सप्रेसवे को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय कैबिनेट के प्रति मेरा आभार. इस परियोजना से गुवाहाटी और सिलचर के बीच यात्रा का समय 50 फीसदी से अधिक कम हो जाएगा और बराक घाटी से कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी बदलाव आएगा. यह एक्सप्रेसवे की श्रृंखला में पहला है जो असम को पार करेगा.”