Cabinet Decision: मोदी सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने गन्ना खरीद में आठ फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कई बड़े फैसले पर मुहर लगाई. इसी कड़ी में बुधवार को अहम फैसला लेते हुए मोदी सरकार ने गन्ना खरीद की कीमत को 315 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 340 रुपये प्रति क्विंटल करने को मंजूरी दी है. यानी अब गन्ना किसानों को बढ़ी हुई रकम के मुताबिक भुगतान किया जाएगा.
गन्ना किसानों को बढ़ेगा लाभ
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि किसानों को गन्ने का उचित और उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए आगामी गन्ना सीजन के लिए 1 अक्टूबर, 2024 से 30 सितंबर, 2025 की अवधि में मूल्य तय करने का निर्णय लिया गया है. चीनी मिलों की ओर से साल 2024-25 के लिए कीमत 340 रुपये प्रति क्विंटल तय करने का निर्णय लिया गया है, जो पिछले वर्ष 315 रुपये थी, जो इस वर्ष बढ़कर 340 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है.
#WATCH | Union Minister Anurag Thakur says "…It has been decided to fix the price for the upcoming sugarcane season, in the period from October 1, 2024, to September 30, 2025, to ensure the fair and reasonable price of sugarcane to the farmers by the sugar mills…It has been… pic.twitter.com/3QRlh4e2gd
— ANI (@ANI) February 21, 2024
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने साल 2021-22 से 2025-26 की अवधि के दौरान 1179.72 करोड़ रुपये की कुल लागत पर महिलाओं की सुरक्षा पर अंब्रेला योजना के कार्यान्वयन को जारी रखने के गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. 1179.72 करोड़ रुपये के कुल परियोजना परिव्यय में से कुल 885.49 करोड़ रुपये गृह मंत्रालय अपने बजट से प्रदान करेगा और 294.23 करोड़ रुपये निर्भया फंड से वित्त पोषित किया जाएगा.
The Union Cabinet chaired by Prime Minister Narendra Modi approved the proposal of Ministry of Home Affairs of continuation of implementation of Umbrella Scheme on ‘Safety of Women’ at a total cost of Rs.1179.72 crore during the period from 2021-22 to 2025-26. Out of the total… pic.twitter.com/tSMREW0Lec
— ANI (@ANI) February 21, 2024
किसानों का जारी है आंदोलन
एक तरह मोदी सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी सौगत दे दी है, तो वहीं दूसरी ओर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी की मांग को लकेर किसानों का आंदोलन जारी है. हालांकि किसानों ने फिलहाल अगले दो दिनों के लिए दिल्ली कूच रोक दिया है. लेकिन किसान अभी भी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर डटे हुए हैं. वहीं, किसान नेताओं ने कहा है कि आगे की रणनीति का ऐलान शुक्रवार को किया जाएगा. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि खनौरी में हुई घटना पर हम चर्चा करेंगे. दिल्ली की ओर हमारे मार्च पर दो दिन का स्टे रहेगा. हम बाद में पूरी स्थिति को देखते हुए तय करेंगे की आगे क्या करना है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी