Video : समुद्र में धूं–धूंकर जल रहा जहाज, आग और धमाके का डरावना वीडियो आया
Video : केरल तट के पास मालवाहक जहाज पर आग और विस्फोट अभी भी हो रहे हैं. वहां बचाव कार्य जारी है. इसका वीडियो सामने आया है. इंडियन कोस्ट गार्ड की ओर से वीडियो जारी किया गया जो काफी भयावह है.
By Amitabh Kumar | June 10, 2025 1:17 PM
Video : केरल तट के पास सिंगापुर ध्वज वाले मालवाहक पोत में आग और विस्फोट की घटनाएं अभी भी हो रहीं हैं. पोत के बीच से और ‘कंटेनर’ बे से आग की लपटें निकल रही हैं. इंडियन कोस्ट गार्ड के अधिकारियों की ओर से यह जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया कि आगे के हिस्से में लगी आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन पोत ‘एमवी वान हाई 503’ से घना धुआं उठ रहा है. इंडियन कोस्ट गार्ड जहाज ‘समुद्र प्रहरी’ और ‘सचेत’ आग को और अधिक फैलने से रोकने के लिए समुद्र में मशक्कत कर रहे हैं. इसका वीडियो सामने आया है जो काफी डरावना है. देखें वीडियो.
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) June 9, 2025
डोर्नियर विमान हवाई सर्वेक्षण के लिए रवाना
इस बीच तटरक्षक पोत ‘समर्थ’ को बचावकर्मियों की एक टीम के साथ कोच्चि से भेजा जा रहा है. इससे पहले रक्षा प्रवक्ता ने कहा था कि भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस सूरत ने सिंगापुर के ध्वज वाले कंटेनर पोत में सवार चालक दल के 18 सदस्यों को उतार लिया वहीं अग्निशमन अभियान रातभर जारी रहा. चालक दल के सदस्यों को सोमवार रात 11.30 बजे मैंगलोर बंदरगाह पर उतारा गया. रक्षा प्रवक्ता ने कहा था कि भारतीय तटरक्षक जहाज ‘सचेत’ और ‘समुद्र प्रहरी’ रात भर आग बुझाने के काम में लगे रहे. वहीं तटरक्षक बल का डोर्नियर विमान मंगलवार सुबह घटनास्थल का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए रवाना हुआ.
सोमवार को भीषण आग लग गई थी जहाज में
सिंगापुर के ध्वज वाले जहाज में सोमवार को भीषण आग लग गई थी. यह घटना भारतीय समयानुसार सुबह 9.20 बजे, केरल के कन्नूर जिले के अझिक्कल से लगभग 44 समुद्री मील दूर और कोच्चि से 130 समुद्री मील उत्तर-पश्चिम में हुई.