Delhi Excise Policy Case: सीबीआई ने के कविता से तिहाड़ जेल में पूछताछ की थी
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में बीआरएस नेता के कविता से तिहाड़ केंद्रीय जेल में पूछताछ की थी. कविता कथित घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. अदालत ने पांच अप्रैल को सीबीआई को कविता से जेल में पूछताछ की अनुमति दी थी. कविता ने उस आदेश को चुनौती दी है.
Central Bureau of Investigation takes custody of BRS MLC K Kavitha, in connection with Delhi excise policy case
— ANI (@ANI) April 11, 2024
(File photo) pic.twitter.com/wm80dvpIEp
सीबीआई ने कविता से पूछताछ के बारे में कोर्ट को बताया
सीबीआई ने ईडी और सीबीआई मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा को सूचित किया कि अदालत के आदेश के बाद उसने छह अप्रैल को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) कविता से पूछताछ की. न्यायिक हिरासत में पूछताछ के अनुरोध वाली सीबीआई की याचिका के संदर्भ में, कविता की ओर से पेश वकील नितेश राणा द्वारा दाखिल आवेदन के जवाब में केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह दलील दी.
कविता की याचिका पर 26 अप्रैल को सुनवाई
सीबीआई ने अदालत को बताया कि वह कविता से पहले ही पूछताछ कर चुकी है, इसलिए वह उनके आवेदन पर कोई जवाब नहीं दाखिल करेगी. राणा ने हालांकि अदालत से कहा कि वह सीबीआई की याचिका के खिलाफ कविता के आवेदन पर अपनी दलीलें देना चाहेंगे. इस मामले में अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी.
Also Read: सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ की अपील
ईडी ने के कविता को 15 मार्च को गिरफ्तार किया
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में कविता को 15 मार्च को गिरफ्तार किया था.
Also Read: अरविंद केजरीवाल को एक और झटका, विजिलेंस डिपार्टमेंट ने पीए को हटाया
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी