Corona Virus: कोरोना से जीतेगा देश! कोवोवैक्स और कॉर्बेवैक्स वैक्सीन के साथ एंटी वायरल दवा को मिली मंजूरी

देश में कोरोना वायरस और नये वेरिएंट ओमिक्रॉन को हराने की दिशा में सरकार को एक कदम और बढ़त मिल गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत आने वाले केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने कोरोना वैक्सीन कोवोवैक्स और कॉर्बेवैक्स के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2021 11:55 AM
an image

देश में कोरोना वायरस और नये वेरिएंट ओमिक्रॉन को हराने की दिशा में सरकार को एक कदम और बढ़त मिल गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत आने वाले केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने कोरोना वैक्सीन कोवोवैक्स (Covovax) और कॉर्बेवैक्स (Corbevax) के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. इसी के साथ सीडीएससीओ एंटी वायरल दवा मोलनुपिरवीर को भी आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर देश की यह खुशखबरी गी है. उन्होंने कहा कि, सीडीएससीओ ने कोविड 19 टीके कोवोवैक्स और कॉर्बेवैक्स और एंटी-वायरल दवा मोलनुपिरवीर को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है. गौरतलब है कि पूरी दुनिया में कोरोना और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का कहर देखने को मिल रहा है. भारत में भी ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.

Posted by: Pritish Sahay

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version