Ceasefire: ‘अगर पाकिस्तान कुछ करता है तो जवाब और भी विनाशकारी होगा’, पीएम मोदी का कड़ा संदेश

Ceasefire: पहलगाम आतंकवादी हमले का भारत ने पाकिस्तान और POK में स्थित आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर ले लिया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन गई थी. पाकिस्तान के सीजफायर, मिसाइल और ड्रोन हमले का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. सैन्य टकराव से उपजे हालात के बाद दोनों देशों में सीजफायर पर सहमति बन गई है. इस बीच न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें पीएम मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से बातचीत में कहा था कि अगर पाकिस्तान कुछ करता है, तो जवाब और भी विनाशकारी होगा.

By ArbindKumar Mishra | May 11, 2025 6:20 PM
an image

Ceasefire: न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से बातचीत में कहा था कि अगर पाकिस्तान कुछ करता है तो जवाब और भी विनाशकारी और कड़ा होगा. उसी रात पाकिस्तान ने 26 ठिकानों पर हमला किया और भारत ने इसका बहुत जोरदार जवाब दिया. पाकिस्ता में कई आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया गया.

कश्मीर मुद्दे पर हम नहीं चाहते कि कोई मध्यस्थता करे: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “कश्मीर पर हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है, अब केवल एक ही मुद्दा बचा है- पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस करना. इसके अलावा और कोई बात नहीं है. अगर वे आतंकवादियों को सौंपने की बात करते हैं, तो हम बात कर सकते हैं. मेरा किसी और विषय पर कोई इरादा नहीं है. हम नहीं चाहते कि कोई मध्यस्थता करे. हमें किसी की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है.”

‘वहां से गोली चलेगी, यहां से गोला चलेगा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि ‘वहां से गोली चलेगी, यहां से गोला चलेगा’. पीएम ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है. अगर वे गोली चलाएंगे तो हम गोली चलाएंगे और अगर वे हमला करेंगे तो हम हमला करेंगे.”

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर तीनों लक्ष्य हासिल किए

सैन्य उद्देश्य- पीएम मोदी ने कहा था आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे. बहावलपुर, मुरीदके और मुजफ्फराबाद कैंप को मिट्टी में मिला दिया.

राजनीतिक उद्देश्य- सिंधु जल संधि सीमा पार आतंकवाद से जुड़ी है. जब तक सीमा पार से आतंकवाद बंद नहीं हो जाता, तब तक यह स्थगित रहेगी.

मनोवैज्ञानिक उद्देश्य- ‘घुस के मारेंगे’, हमने उनके दिल में गहरी चोट पहुंचाई. हम सफल रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version