प्रेमसाय सिंह टेकम प्रतापपुर (एसटी) सीट से इस बार प्रेमसाय सिंह टेकम को टिकट नहीं मिला. उनकी जगह कांग्रेस पार्टी ने राजकुमारी शिवभजन मराबी को टिकट दिया. भारतीय जनता पार्टी ने यहां शकुंतला सिंह पोर्थे को मैदान में उतारा था. कांग्रेस उम्मीदवार यहां चार हजार से अधिक मतों के अंतर से पीछे चल रही है.
छत्तीसगढ़ के डिप्टी चीफ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव अंबिकापुर विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं. भाजपा के राजेश अग्रवाल ने उन पर 1623 वोटों की बढ़त बना ली है.
सीतापुर विधानसभा सीट पर भूपेश बघेल सरकार के मंत्री अमरजीत भगत पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस नेता को भाजपा पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो ने पीछे छोड़ दिया है.
भूपेश बघेल सरकार के युवा मंत्री उमेश पटेल ने खरसिया विधानसभा सीट पर 8258 वोटों की बढ़त बना ली है. यहां 10 राउंड की मतगणना हो चुकी है. कुल 21 राउंड की गणना होनी है. यहां भाजपा ने महेश साहू को मैदान में उतारा था.
कोरबा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लखनलाल देवांगन सन ऑफ तुलसीराम देवांगन ने छत्तीसगढ़ के निवर्तमान मंत्री जयसिंह अग्रवाल उर्फ जयसिंह भैया पर 9,522 मतों के अंतर से बढ़त बना ली है. तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के इंजीनियर विशाल केलकर हैं. उन्हें 2,394 वोट मिले हैं. यहां 18 में से 6 राउंड की मतगणना हो चुकी है.
आरंग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया को गुरु खुशवंत साहेब ने पछाड़ दिया है. खुशवंत ने डॉ डहरिया पर 6051 वोटों की बढ़त बना ली है. खुशवंत ने 30,900 वोट हासिल कर लिए हैं.
डौंडी-लोहरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं श्रीमती अनिला भेंडिया ने भाजपा के देवलाल ठाकुर पर 13,256 मतों की बढ़त हासिल कर ली है. यहां 20 में से 9 राउंड की मतगणना हो चुकी है. हमर राज पार्टी के गिरवर सिंह ठाकुर को महज 2,733 वोट मिले हैं.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा सीट पर अपने भतीजे और भाजपा के उम्मीदवार विजय बघेल (सांसद) पर 4262 वोटों की बढ़त बना ली है. अजित जोगी के बेटे अमित अजित जोगी को अब तक सिर्फ 1648 वोट मिले हैं. यहां 18 राउंड में मतगणना होनी है. इसमें 7 राउंड की गिनती खत्म हो चुकी है.
दुर्ग ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के सीनियर लीडर ताम्रध्वज साहू को भाजपा के ललित चंद्राकर ने पछाड़ दिया है. चंद्राकर ने भूपेश बघेल कैबिनेट के मंत्री पर 4674 वोटों की बढ़त बना ली है.
कवर्धा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के कद्दावर नेता अकबर भाई 12092 वोटों से पीछे चल रहे हैं. भाजपा के विजय शर्मा को 6 राउंड की मतगणना के बाद 44491 वोट मिले हैं, जबकि मोहम्मद अकबर उर्फ अकबर भाई को 32399 वोट प्राप्त हुए हैं. तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राजा खड्गराज सिंह हैं. उन्हें महज 1,989 वोट मिले हैं.
कोंटा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कद्दावर कांग्रेस नेता कवासी लखमा जो अब तक कभी नहीं हारे, पर भाकपा के मनीष कुंजाम ने बढ़त बना ली है. कवासी लखमा 634 वोट से पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर भाजपा के सोयम मुका तीसरे नंबर पर हैं.
रवींद्र चौबे (संसदीय कार्य मंत्री) साजा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भूपेश बघेल सरकार के वरिष्ठ मंत्री पिछड़ गए हैं. भाजपा के ईश्वर साहू ने उन्हें 964 वोट से पछाड़ दिया है.
छत्तीसगढ़ के स्पीकर चरणदास महंत, जो सक्ती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के डॉक्टर खिलावन साहू से करीब 1953 वोटों से पिछड़ गए हैं.
नवागढ़ विधानसभा सीट पर गुरु रुद्र कुमार पीछे चल रहे हैं. भाजपा के दयालदास बघेल ने उन्हें 2385 वोट से पछाड़ दिया है. तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के ओमप्रकाश बाचपाई हैं, जिन्हें 1231 वोट मिला है.
भूपेश बघेल सरकार के एक और मंत्री मोहन मरकाम कोंडागांव सीट पर भाजपा की लता उसेंडी ने पिछड़ गए हैं. मोहन मरकाम को 19310 वोट मिले हैं, जबकि लता उसेंडी ने 19903 वोट हासिल कर लिए हैं. यहां 18 राउंड में गणना होनी है, जिसमें 5 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी