Champai Soren: सस्पेंस खत्म! चंपाई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी में होंगे शामिल

Champai Soren: चंपई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने दी जानकारी.

By Amitabh Kumar | August 27, 2024 7:22 AM
an image

Champai Soren: चंपाई सोरेन को लेकर जो कयास लगाए जा रहे थे उसपर विराम लग गया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने घोषणा की है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बीजेपी का दामन थामेंगे. सोरेन 30 अगस्त को रांची में पार्टी में शामिल होंगे. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ सोरेन की मुलाकात की एक तस्वीर पोस्ट की जिसपर लगातार यूजर रिएक्शन दे रहे हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के सह-प्रभारी शर्मा भी बैठक में शामिल थे.

हिमंत विश्व शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के दिग्गज आदिवासी नेता चंपाई सोरेन जी ने कुछ समय पहले माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की. वह 30 अगस्त को झारखंड की राजधानी रांची में आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल होंगे.

चंपाई सोरेन ने पार्टी नेतृत्व पर अपमान करने का आरोप लगाया

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता चंपाई सोरेन ने पार्टी नेतृत्व पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया था और घोषणा की थी कि वह जल्द ही अपने अगले राजनीतिक कदम के बारे में फैसला करेंगे. यह अनुमान लगाया जा रहा था कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

Read Also : राजनीति के बाद इंटरटेनमेंट की दुनिया में भी छाये चंपाई सोरेन, KBC में पूछा गया ये सवाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version