Chandigarh Mayor Poll में गड़बड़ी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अहम सुनवाई हुई. जिसमें कोर्ट ने नतीजों को खारिज करते हुए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजेता घोषित किया. इस तरह कुलदीप कुमार चंडीगढ़ के नये मेयर होंगे. इसके अलावा कोर्ट ने कदाचार के लिए निर्वाचन अधिकारी अनिल मसीह के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया. चुनाव में धांधली के आरोप में आज सुप्रीम कोर्ट में मतपत्र और मतगणना का वीडियो पेश किया गया.
सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव किया रद्द
सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने आप पार्षद कुलदीप कुमार को विजेता और चंडीगढ़ का मेयर घोषित किया. कोर्ट ने कहा, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में स्पष्ट है कि पीठासीन अधिकारी ने जानबूझकर आठ मतपत्रों को मैनिपुलेट करने का प्रयास किया. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि जिन 8 वोटों को अवैध माना गया था, उन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के पक्ष में वैध रूप से पारित कर दिया गया और कहा गया कि उनके लिए आठ वोटों की गिनती करने पर उनके पास 20 वोट हो जाएंगे.
रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह को अवमानना का नोटिस
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली के आरोप पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह को अवमानना का नोटिस दिया. कोर्ट ने मसीह पर सख्त टिप्पणी की और उन्हें दोषी करार दिया.
Chandigarh mayoral polls: Supreme Court takes into note that all invalidated eight ballots have votes cast in favour of the AAP Mayor Candidate Kuldeep Kumar. https://t.co/Eg3WDMRiPJ
— ANI (@ANI) February 20, 2024
अमान्य घोषित 8 वोट मान्य
सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि 8 वोटों को अमान्य दिया गया था, अब उन्हें मान्य किया जाता है. सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर ध्यान दिया कि सभी अमान्य आठ मतपत्रों में आम आदमी पार्टी मेयर उम्मीदवार कुलदीप कुमार के पक्ष में वोट पड़े हैं. सीजेआई ने वकीलों को मतपत्र दिखाए और देखा कि सभी आठों वोट आप के पार्षद कुलदीप कुमार के लिए डाले गए हैं.
रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह ने माना बैलेट पेपर पर क्रॉस किया
सीजेआई ने रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह से कहा कि सोमवार को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उन्होंने लाइनें इसलिए लगाईं क्योंकि मतपत्र विकृत हो गए थे. मतपत्र कहां मैनिपुलेटेड किया गया है? न्यायाधीशों के सवालों का जवाब देते हुए, मसीह ने कहा कि उन्होंने पहले से ही विरूपित आठ मतपत्रों पर एक्स चिह्न लगाया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षदों पर हंगामा करने और मतपत्र छीनने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि इसी के चलते वह मतगणना केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे की तरफ देख रहे थे. निर्वाचन अधिकारी ने आठ मतपत्रों पर एक्स निशान लगाने की बात स्वीकार करते हुए दावा किया कि उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए ऐसा किया ताकि वे मिश्रित न हो जाएं. इस पर पीठ ने कहा था, आप मतपत्र पर हस्ताक्षर कर सकते हैं. लेकिन आप उन मतपत्रों पर ‘एक्स’ चिह्न क्यों लगा रहे थे.
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की हुई थी बड़ी जीत
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 30 जनवरी को चंडीगढ़ महापौर चुनाव में कांग्रेस-आप गठबंधन के खिलाफ जीत हासिल की. महापौर पद के लिए भाजपा के मनोज सोनकर ने आप के कुलदीप कुमार को हराया, उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी के 12 के मुकाबले 16 वोट मिले. आठ वोट अवैध घोषित किए गए. निर्वाचन अधिकारी अनिल मसीह पर आठ मतों को मैनिपुलेट करने का आरोप लगा है.
Also Read: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 370 दीजिए और एनडीए को 400 पार कर दीजिए, जम्मू-कश्मीर में बोले पीएम मोदी
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी