Chaos On SpiceJet Flight : दो यात्रियों ने विमान के कॉकपिट में जबरन घुसने की कोशिश की, मचा हड़कंप

Chaos On SpiceJet Flight : दिल्ली से मुंबई जा रही स्पाइसजेट की उड़ान SG 9282 में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो यात्रियों ने कॉकपिट में जबरन घुसने की कोशिश की. दोनों यात्रियों ने केबिन क्रू और अन्य यात्रियों के बार-बार समझाने के बावजूद झगड़ा किया. जानें क्या है पूरा मामला.

By Amitabh Kumar | July 15, 2025 6:38 AM
an image

Chaos On SpiceJet Flight : स्पाइसजेट की दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट में दो यात्रियों ने कॉकपिट में जबरन घुसने की कोशिश की. यह घटना 14 जुलाई 2025 को हुई. पायलट ने तुरंत विमान को रोककर वापस गेट पर लाने का फैसला किया. इसके बाद दोनों यात्रियों को विमान से उतार दिया गया और सुरक्षा बल CISF को सौंप दिया गया. फ्लाइट का नंबर SG 9282 था. स्पाइसजेट ने बताया कि यह मामला गंभीर था और विमान की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता था.

जबरन कॉकपिट के पास जाने की कोशिश करने लगे यात्री

विमानन कंपनी ने बताया कि दोनों यात्रियों ने जबरन कॉकपिट के पास जाने की कोशिश की और उड़ान में बाधा डाली. यह घटना गंभीर थी. वेबसाइट फ्लाइटराडार24 के मुताबिक, स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 9282 दोपहर 12:30 बजे उड़ान भरने वाली थी, लेकिन इस घटना की वजह से यह काफी देर से शाम 7:21 बजे रवाना हो सकी. यात्रियों को विमान से उतार दिया गया.

यात्रियों को CISF ने हिरासत में ले लिया

स्पाइसजेट के अनुसार, केबिन क्रू, अन्य यात्रियों और पायलट ने कई बार समझाया, लेकिन दोनों यात्री नहीं मानें. इसके बाद दोनों यात्रियों पर सख्त एक्शन लेना पड़ा. अधिकारियों ने बताया कि दोनों यात्रियों को CISF ने अपनी हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई कानून के अनुसार की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Air India Plane Crash Report : ‘एयरक्राफ्ट-इंजन में कोई प्रॉब्लम नहीं’, AAIB की रिपोर्ट पर CEO विल्सन ने कहा

विमानन कंपनियां अलर्ट

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद विमानन कंपनियां अलर्ट मोड पर हैं. एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने 12 जून को हुए दुखद एयर इंडिया विमान हादसे की प्राइमरी रिपोर्ट जारी की है. 15 पेज की इस रिपोर्ट में बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान के हादसे को लेकर कई तरह की जानकारी दी है. इसके बाद सवाल खड़े होने लगे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version