छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक, भाजपा नेता की चाकू और कुल्हाड़ी से गोदकर हत्या

बताया जा रहा है बीजापुर के उसुर मंडल अध्यक्ष नीलकंठ काकेकम की नक्सलियों ने उस समय हत्या कर दी, जब वह अपने परिजनों के साथ अपने पैतृक गांव से लौट रहे थे. रास्ते में नक्सलियों ने उन्हें रोका और चाकू व कुल्हाड़ी से उनकी बेरहमी से हत्या कर दी.

By ArbindKumar Mishra | February 5, 2023 9:46 PM
an image

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. बीजापुर जिले के अवापल्ली थाना क्षेत्र में एक भाजपा के हत्या की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने भाजपा नेता की बेरहमी से हत्या कर दी.

गाड़ी रोककर नक्सलियों ने भाजपा नेता की चाकू और कुल्हाड़ी से हत्या की

बताया जा रहा है बीजापुर के उसुर मंडल अध्यक्ष नीलकंठ काकेकम की नक्सलियों ने उस समय हत्या कर दी, जब वह अपने परिजनों के साथ अपने पैतृक गांव से लौट रहे थे. रास्ते में नक्सलियों ने उन्हें रोका और चाकू व कुल्हाड़ी से उनकी बेरहमी से हत्या कर दी.

साली की शादी की तैयारी के लिए गये थे अपने पैतृक गांव

भाजपा नेता नीलकंठ काकेकम अपनी साली की शादी की तैयारी के लिए अपने पैतृक गांव पेकरम गये थे. वहां से वह अपने परिवार वालों के साथ आवापल्ली लौट रहे थे. लेकिन नक्सलियों ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया. फिर गाड़ी से नीचे उतारकर चाकू और कुल्हाड़ी से उनकी हत्या कर दी. इस घटना से परिजन सदमे में हैं.

Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : कैसी है सीएम भूपेश बघेल के लकी नंबर वाली नयी गाड़ी, बुलेट प्रूफ सिस्टम से है लैस

एएसपी बीजापुर ने हत्या की पुष्टि की

एएसपी बीजापुर ने भाजपा नेता नीलकंठ काकेकम की हत्या की पुष्टि कर दी है. पुलिस ने बताया कि नक्सलियों ने उन्हें चाकू मारकर हत्या कर दी.

30 साल से राजनीति में थे सक्रिय

बता दें नीलकंठ काकेकम पिछले 30 साल से सक्रिय राजनीति में थे. उन्हें भाजपा का कद्दावर नेता माना जाता था. पिछले 15 सालों से वह भाजपा मंडल अध्यक्ष के पद पर काम कर रहे थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version