Chhattisgarh IED Blast: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा IED वलस्त किया गया है. इस विस्फोट में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का एक जवान शहीद हो गया है तथा एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना बुधवार सुबह की बतायी जा रही है. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा है कि जिले में छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में आने वाले अमदई घाटी स्थित लौह अयस्क खदान क्षेत्र में बम विस्फोट के कारण छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के नवमी बटालियन के जवान कमलेश साहू शहीद हो गए और आरक्षक विनय कुमार घायल हो गए है.
संबंधित खबर
और खबरें