Chhattisgarh Naxal Encounter : सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर
Chhattisgarh Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सली को मार गिराया है.
By Amitabh Kumar | November 22, 2024 11:59 AM
Chhattisgarh Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 नक्सली को ढेर कर दिया है. IG बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि दक्षिणी सुकमा में DRG के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए. INSAS, AK-47, SLR और कई अन्य हथियार बरामद किए गए हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
10 naxals killed in an encounter with DRG in southern Sukma, Chhattisgarh. INSAS, AK-47, SLR & several other weapons recovered. Search operation is underway: IG Bastar P Sundarraj pic.twitter.com/v6gfI02IFo
पुलिस अधिकारी के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने खबर दी है कि जिले के दक्षिण क्षेत्र में कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली. इसके बाद जिला रिजर्व बल (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीम को रवाना किया गया था. टीम जब भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर गांव के जंगल-पहाड़ी में था तब डीआरजी के दल पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद जवानों ने की जवाबी कार्रवाई की.