Chhattisgarh Naxal Encounter: नक्सलियों पर करारा प्रहार, 1 करोड़ का इनामी बसवराजू सहित 27 ढेर, मोदी-शाह ने की सराहना

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 27 नक्सलियों को मार गिराया है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव और 1 करोड़ रुपये के इनामी नक्सली नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू को मार गिराया.

By ArbindKumar Mishra | May 21, 2025 11:45 PM

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 27 नक्सलियों को मार गिराया. जिसमें खूंखार नक्सली और 1 करोड़ रुपये का इनामी नक्सली भी शामिल है. नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तारीफ की. केंद्रीय गृह मंत्री ने बताया कि नक्सल आंदोलन के शीर्ष नेता और रीढ़, भाकपा-माओवादी का महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू बुधवार को छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए 27 खूंखार नक्सलियों में शामिल था. शाह ने यह भी कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के तीन दशकों में यह पहली बार है कि महासचिव स्तर के किसी नेता को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है.

31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद का होगा खात्मा : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने 31 मार्च 2026 के नक्सलवाद के खात्मे के अपने संकल्प को दोहराया. इस बड़ी सफलता के लिए बहादुर सुरक्षा बलों और एजेंसियों की सराहना करते हुए शाह ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ के पूरा होने के बाद छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में 54 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 84 अन्य ने आत्मसमर्पण कर दिया. उन्होंने कहा, “मोदी सरकार 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पबद्ध है.”

पीएम मोदी ने सुरक्षा बलों पर जताया गर्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ में 27 माओवादियों को मार गिराने वाले सुरक्षा बलों पर गर्व है. प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा, “इस उल्लेखनीय सफलता के लिए हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है. हमारी सरकार माओवाद की बुराई को समाप्त करने तथा अपने लोगों के लिए शांतिपूर्ण एवं प्रगतिशील जीवन सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version