हाय रे कलयुग…! बेटे ने 200 रुपये के लिए हथौड़े से फोड़ा मां का सिर, मौके पर ही मौत
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति ने मात्र 200 रुपये के लए अपनी 70 वर्षीय बुजुर्ग मां को बेरहमी से हथौड़े से मारा, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी वहां से फरार हो गया. पुलिस अभी इस घटना की जांच में लगी हुई है.
By Neha Kumari | April 18, 2025 4:26 PM
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने महज 200 रुपयों के लिए अपनी 70 साल की बूढ़ी मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी. कथित तौर पर व्यक्ति ने अपनी बुजुर्ग मां से 200 रुपये कुत्ता खरीदने के लिए मांगे थे, लेकिन उसकी मां ने मना कर दिया. जिसके बाद व्यक्ति ने गुस्से में अपनी मां को बेरहमी से हथौड़े से मारा, जिसके कारण उसकी मां की मौत हो गई.
हत्या के बाद आरोपी फरार
जानकारी के मुताबिक, यह घटना 18 अप्रैल की सुबह 8 बजे की है. सुबह-सुबह जब घर से चिल्लाने की आवाजें आने लगीं, तो लोगों ने पुलिस को फोन कर इस मामले की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था. पुलिस को ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जब वे आरोपी के घर पहुंचे, तब उन्हें दो महिलाएं घायल अवस्था में बेहोश पड़ी हुई मिलीं. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उनमें से एक महिला को मृत घोषित कर दिया.
कुत्ता खरीदने के लिए ले ली मां की जान
पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रदीप देवांगन एक कुत्ता खरीदना चाहता था, जिसका दाम 1000 रुपये था. उसके पास पहले से 800 रुपये थे, लेकिन 200 रुपये कम पड़ रहे थे. इसलिए उसने अपनी मां से 200 रुपये मांगे, जिस पर उसकी मां ने मना कर दिया. जिसके बाद आदमी गुस्से में बेकाबू हो जाता है और अपनी मां गणेशनी को हथौड़े से मार-मारकर घायल कर दिया. जब उसकी पत्नी और बच्चे उसे रोकने आए तो उसने अपनी पत्नी को भी हथौड़े से मारा. हमले में वो बेहोश हो गई. चीख पुकार सुनकर जब पड़ोसी जमा होने लगे तो आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.