कोरोना के खिलाफ इस जंग में देश की तीनों सेनाएं अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस मुद्दे पर बात करते हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने बिपिन रावत ने बात करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से रोकथाम के लिए पूरा देश एकजूट है. समय-समय पर तीनों सेनाओं के पास प्रधानमंत्री की तरफ से निर्देश आ रहे हैं. कैबिनेट सेक्रेटरी लगातार इसे लेकर बैठकें कर रहे हैं.
जनरल बिपिन रावत ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा पहले ही निर्देश दे दिए गए हैं कि अगर हमें देश को बचाना है तो पहले तीनों सेनाओं को अपना बचाव खुद करना होगा. इस वक्त हमारे पास किसी चीज की कमी नहीं है. तीनों सेनाओं ने देश के विभिन्न इलाकों में कोविड अस्पताल तैयार कर लिया है. रक्षा मंत्री ने भी तीनों सेनाओं के कमांडर इन चीफ से बात करके सेना की तैयारियों का जायजा लिया है.
बिपिन रावत ने आगे कहा कि 3 मई को जैसे ही लॉक डाउन खुलेगा तो जवानों की आवाजाही बढ़ेगी. इसके लिए हम पहले से तैयारी कर रहे हैं. कोविड 19 के कारण हमारे जवानों को भी कुछ असर हुआ है, लेकिन हम पूरी सावधानी बरत रहे हैं, कुछ अधिकारियों को भी हमने क्वारनटीन कर रखे हैं. कुछ जवान जिस पर इनका असर हुआ हुआ उन्हें हमनें क्वारनटीन कर दिया है.
CDS रावत ने कहा कि जो भी जवान सरहद पर तैनात है उनमें से किसी में भी किसी तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है, हमारे जो नौसैनिक जहाज और सबमरीन में तैनात हैं उनमें से कोई भी इस वायरस से प्रभावित नहीं है.
जनरल रावत ने कहा कि कोरोना वायरस से आर्मी, नेवी और एयरफोर्स बहुत सीमित संख्या में प्रभावित हुई है. नेवी में जैसे ही इस केस का पता चला नेवी ने तुरंत ही इस दिशा में एक्शन लेते हुए इस पर कार्रवाई शुरू कर दी, ताकि संक्रमण बड़े स्तर पर न फैले. मुझे ये बताते हूर बेहद प्रसन्नता हो रही है कि हमारे सभी साथियों ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर लिया ताकि जैसे ही कोई कोरोना से प्रभावित हो वैसे ही हमें जल्द पता चल जाए और सुनिश्चित करें कि ये आगे न फैले.
देश में वेंटिलेटर और PPE किट बनाना शुरू
CDS बिपिन रावत ने कहा, ‘जो मेडिकल उपकरण हम बाहर से आयात कर रहे थे उन्हें देश में बनाने के लिए मेडिकल रिसर्च में शामिल वैज्ञानिक और एजेंसी नए आइडिया के साथ जिस तरह से आगे आएं हैं ये बहुत ही आश्चर्यजनक है। 4 से 6 हफ्तों के वक़्त में हमने देश में वेंटिलेटर,PPE किट बनाना शुरू कर दिया है
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी