Churu Plane Crash: राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र स्थित भानुदा गांव में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ. जब इंडियन एयरफोर्स का एक फाइटर जेट प्लेन क्रैश हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और पुलिस व प्रशासन हरकत में आ गए.
दोपहर 12:40 बजे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर हुई, जब विमान अचानक हवा में अपना नियंत्रण खो बैठा और खेतों में जा गिरा. चश्मदीद प्रेम सिंह ने बताया कि विमान गिरते ही तेज धमाका हुआ और उसके बाद विमान के टुकड़े चारों तरफ बिखर गए. हादसे के कारण खेतों में भीषण आग लग गई, जिसे काबू में लाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं.
शवों के टुकड़े बिखरे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शवों के टुकड़े खेतों में बिखरे हुए दिखाई दिए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि प्लेन में एक से ज्यादा लोग सवार हो सकते हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान में कितने लोग सवार थे और हादसे में कितनों की मौत हुई है.
पुलिस और एयरफोर्स की टीमें मौके पर
राजलदेसर थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंच चुका है और एयरफोर्स की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. फिलहाल इलाके को सील कर दिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
जांच के आदेश
हादसे की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. शुरुआती जानकारी के अनुसार यह एयरफोर्स का विमान था, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें.. Bharat Bandh: झारखंड में भी दिखेगा भारत बंद का असर, बैंक से कोयला खदान तक कामगार होंगे हड़ताल में शामिल
यह भी पढ़ें.. गुजरात में बड़ा हादसा 8 की मौत, भरभराकर गिरा पुल, देखें वीडियो
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी