Citizenship Amendment Act: किन्हें मिलेगी नागरिकता
सीएए देशभर में लागू होने के बाद बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को भारतीय नागरिकता मिलेगी. इसमें गौर करने वाली बात है कि वैसे शरणार्थी जो 31 दिसंबर,2014 तक भारत आए उन्हें नागरिकता दिए जाने का प्रावधान है.
Citizenship Amendment Act: बगैर दस्तावेज के पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से आये हिंदुओं, सिखों को नागरिकता मिलेगी
सीएए नियम जारी किये जाने के बाद, बगैर दस्तावेज के पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से आये हिंदुओं, सिखों को नागरिकता मिलेगी. सीएए लागू होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, केंद्र सरकार ने नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 को अधिसूचित किया. ये नियम अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को हमारे देश में नागरिकता प्राप्त करने में सक्षम बनाएंगे. इस अधिसूचना के साथ पीएम मोदी ने एक और प्रतिबद्धता पूरी की है और उन देशों में रहने वाले हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों, पारसियों और ईसाइयों के लिए हमारे संविधान निर्माताओं के वादे को साकार किया है. अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर CAA अधिसूचना का लिंक साझा किया है.
Union Home Minister Amit Shah tweets "The Central government notified the Citizenship (Amendment) Rules, 2024. These rules will now enable minorities persecuted on religious grounds in Pakistan, Bangladesh and Afghanistan to acquire citizenship in our nation. With this… pic.twitter.com/fdWDzpde1x
— ANI (@ANI) March 11, 2024
Citizenship Amendment Act: आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन
गृह मंत्रालय (MHA) ने नागरिकता(संशोधन) अधिनियम, 2019 (CAA-2019) को अधिसूचित करने के साथ इसके आवेदन को लेकर पूरी तरह जानकारी दी है. MHA ने ट्वीट किया और लिखा, नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 कहे जाने वाले ये नियम CAA-2019 के तहत पात्र व्यक्तियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए आवेदन करने में सक्षम बनाएंगे. आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में जमा किए जाएंगे जिसके लिए एक वेब पोर्टल प्रदान किया गया है.
Citizenship Amendment Act: कांग्रेस ने टाइमिंग पर उठाया सवाल
देशभर में सीएए लागू होने पर कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने टाइमिंग पर सवाल उठाया है. कांग्रेस ने कहा, लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने सीएए लागू किया.
बीजेपी का आखिरी खेल चल रहा है: संजय राउत
केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी करने पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, बीजेपी का आखिरी खेल चल रहा है. चलने दो, लागू होने दो… वे लोग ये खेल करते रहते हैं… जब तक चुनाव है तब तक वे CAA-CAA खेलेंगे, खेलने दो.
बीजेपी बोली- जो कहा सो किया
सीएए लागू होने पर बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया और कहा, जो कहा सो किया. मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी कर पूरी की अपनी गारंटी. वहीं पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही बताया था कि लोकसभा चुनाव से पहले CAA की अधिसूचना जारी हो जाएगी… किसी को भी इससे परेशानी नहीं है लेकिन हमारी मुख्यमंत्री को इससे नींद नहीं आ रही है.
जो कहा सो किया…
— BJP (@BJP4India) March 11, 2024
मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी कर पूरी की अपनी गारंटी। pic.twitter.com/YW8mFyjJxJ
2016 में सीएए संसद में पेश किया गया था, 2019 में संसद में पारित
मालूम हो नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को 2016 में पेश किया गया था. जिसके बाद 10 दिसंबर 2019 को दोनों सदन से पारित कर दिया गया. 12 दिसंबर 2019 को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही सीएए कानून का रूप ले लिया. उसके बाद 11 मार्च 2024 में केंद्र सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी.
Also Read: CAA क्या है, जिससे पाकिस्तानी-बांग्लादेशी शरणार्थी हो जाएंगे हिंदुस्तान के बाशिंदे
Also Read: CAA Online Portal क्या है, जिसपर करना होगा नागरिकता के लिए रजिस्ट्रेशन
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी