केरल में BJP और CPI(M) पार्षदों के बीच झड़प, शशि थरूर ने मांगा मेयर से इस्तीफा, जानिए क्या है मामला

रुवनंतपुरम के मेयर आर्य राजेंद्रन ने सीपीआई (एम) के जिला सचिव अनवूर नागप्पन को कथित रूप से एक पत्र लिखा था. पत्र में मेयर आर्य राजेंद्रन ने नगर निगम में 295 अस्थायी पदों पर पार्टी सदस्यों की नियुक्ति के लिए सूची मांगी थी. बीजेपी इस पत्र का पूरजोर विरोध कर रही है.

By Pritish Sahay | November 7, 2022 5:49 PM
an image

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम के मेयर आर्य राजेंद्रन से इस्तीफे की मांग की है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मेयर राजेंद्रन पर अनावूर नागप्पन को नगर निगम में 295 अस्थायी पदों पर पार्टी के सदस्यों की नियुक्ति के लिए पत्र लिखने का आरोप है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मेयर के इस कदम को शर्मनाक करार दिया है. थरूर ने कहा कि नौकरी के लिए युवा हलकान हो रहे हैं, ऐसे में  तिरुवनंतपुरम के सीपीआई (एम) मेयर सरकार में रिक्तियों को भरने के लिए अपने पार्टी सचिव से नाम मांग रहे हैं. यह शर्म करने वाली बात हैं. थरूर ने कहा है कि मेयर राजेंद्रन को इस्तीफा दे देना चाहिए.

बीजेपी और सीपीआई(एम) पार्षदों के बीच झड़प: तिरुवनंतपुरम के मेयर राजेंद्रन का विरोध सिर्फ शशि थरूर नहीं कर रहे हैं, बीजेपी की ओर से भी लगातार मेयर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है. पार्टी नेता और कार्यकर्ता मेयर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, खबर है कि तिरुवनंतपुरम निगम कार्यालय में बीजेपी पार्षदों और सीपीआईएम पार्षदों के बीच झड़प भी हो गई. दरअसल बीजेपी पार्षद मेयर के कथित पत्र का विरोध कर रहे थे.

बीजेपी ने मांगी नियुक्त किए जाने वाले कार्यकर्ताओं की सूची: तिरुवनंतपुरम के मेयर द्वारा सीपीआईएम जिला सचिव को कथित पत्र का बीजेपी पूररोज विरोध कर रही हैं. पार्टी कार्यकर्ता मेयर के विरोध में नारेबाजी करते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तिरुवनंतपुरम निगम की स्वास्थ्य सेवाओं में अस्थायी पदों पर नियुक्त किए जाने वाले कार्यकर्ताओं की सूची मांगी है.

गौरतलब है कि तिरुवनंतपुरम के मेयर आर्य राजेंद्रन ने सीपीआई (एम) के जिला सचिव अनवूर नागप्पन को कथित रूप से एक पत्र लिखा था. पत्र में मेयर आर्य राजेंद्रन ने नगर निगम में 295 अस्थायी पदों पर पार्टी सदस्यों की नियुक्ति के लिए सूची मांगी थी. उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर सूची मांगी थी. इस तथाकथित पत्र का बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध किया है. वहीं, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी मेयर से इस्तीफे की मांग की है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version