CM Kejriwal: पत्नी सुनीता के अलावा अब भगवंत मान भी कर सकेंगे तिहाड़ जेल में बंद सीएम केजरीवाल से मुलाकात

CM Kejriwal: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं. उनकी पत्नी सनीता केजरीवाल को उनसे मुलाकात की इजाजत दी गई है. हालांकि अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का नाम भी लिस्ट में शामिल कर लिया गया है.

By Pritish Sahay | April 6, 2024 8:52 PM
an image

CM Kejriwal: तिहाड़ जेल में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने वालों की लिस्ट में पंजाब के सीएम भगवंत मान का नाम भी शामिल हो गया है. सीएम मान अगले सप्ताह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर सकते हैं. आम आदमी पार्टी ने मुलाकात की संभावना जताई है. AAP ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने पंजाब के सीएम भगवंत मान तिहाड़ जेल जाएंगे.

प्रशासन को मान ने लिखा था पत्र

गौरतलब है कि हाल में ही पंजाब के सीएम भगवंत मान ने जेल प्रशासन को पत्र लिखकर तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की इजाजत मांगी थी. उनके पत्र पर कार्रवाई करते हुए जेल प्रशासन ने भगवंत मान का नाम मुलाकात करने वालों की लिस्ट में शामिल करते हुए उन्हें मिलने की इजाजत दे दी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version