CM मोहन यादव के काफिले में डीजल की जगह पानी, 19 गाड़ियों को धकेलना पड़ा
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव के आयोजन में जाने वाले मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियों में डीजल की जगह पानी भर दिया गया. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप को सील कर दिया है.
By Neha Kumari | June 27, 2025 2:04 PM
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के रतलाम में शुक्रवार को एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव हो रहा है. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ सुबह के समय पहुंचने वाले थे. लेकिन इसी बीच उनके काफिले की गाड़ियों को लेकर एक बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है. गुरुवार की रात सीएम के काफिले की करीब 19 गाड़ियां डीजल भरवाने के लिए ढोसी गांव के पास एक भारत पेट्रोल पंप पर गईं. डीजल भरवाने के बाद जब सभी वहां से गाड़ी लेकर निकले, तो अचानक से सारी गाड़ियां बंद हो गईं. जिसकी शिकायत करने गाड़ी चालक पेट्रोल पंप पहुंचे. साथ ही प्रशासनिक अधिकारी को भी घटना की सूचना दी गई.
VIDEO | Ratlam, Madhya Pradesh: As many as 19 vehicles of CM Mohan Yadav's convoy had to be towed after water was reportedly filled instead of diesel in them. The petrol pump was later sealed over fuel contamination.#MPNews#MadhyaPradeshNews
सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी वाहनों से डीजल खाली करवाया. लेकिन हैरानी तो तब हुई जब वाहनों से डीजल की जगह पानी बाहर निकला. इसी समय कई और अन्य वाहन चालक भी यह समस्या लेकर पेट्रोल पंप आए.
जानकारी के मुताबिक, रतलाम में रीजनल कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है. इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होने वाले हैं. आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री के काफिले के लिए इंदौर शहर से 19 इनोवा गाड़ियां बुलवाई गई थीं. इनमें डीजल भरवाने के लिए कार्यक्रम से एक दिन पहले रात के समय पेट्रोल पंप ले जाया गया. लेकिन पेट्रोल पंप वालों ने कथित तौर पर गाड़ियों में पानी भर दिया, जिससे गाड़ियां खराब हो गईं. फिलहाल प्रशासन ने पेट्रोल पंप पर कार्रवाई करते हुए इसे सील कर दिया है और इंदौर से दूसरी गाड़ियों को बुलाया गया है.