भारत पाकिस्तान तनाव के बीच सीएम उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, कहा- ‘पाकिस्तान को अपने हथियार…’

Omar Abdullah On Pakistan: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने नाकाम पहले और सीमा पर गोलीबारी के बीच मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम अब्दुल्ला ने कहा है कि बहुत नुकसान हो गया. इस संघर्ष में ना पाकिस्तान कामयाब होगा और न ही उसे कोई फायदा पहुंचने वाला है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए बेहतर होगा कि वो अपने बंदूकों को खामोश करे.

By Pritish Sahay | May 10, 2025 10:01 AM
feature

Omar Abdullah On Pakistan: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को सख्त लहजे में कहा है कि वो पहले अपनी बंदूकें खामोश करें. सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान ने हमला किया… बेकसूर लोगों को मारने की कोशिश की गई, लेकिन हमारी सेना ने उसकी सारी कोशिशें नाकाम कर दी. सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान टेंशन बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इससे किसी का फायदा नहीं होगा. उन्हें अपने हथियार डाल देने चाहिए.

नागरिकों को निशाना बनाने की पाकिस्तान ने की कोशिश- उमर अब्दुल्ला

सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा “सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने नागरिकों को निशाना बनाने की कोशिश की है…उन्होंने ड्रोन का इस्तेमाल किया…लेकिन इसका श्रेय हमारे रक्षा बलों को जाता है, उन्होंने सभी ड्रोन को मार गिराया…कश्मीर के अनंतनाग में गोला-बारूद डिपो को भी निशाना बनाया गया, लेकिन कोशिश नाकाम कर दी गई…हमने यह स्थिति शुरू नहीं की, पहलगाम में निर्दोष लोग मारे गए, और हमें जवाब देना पड़ा…पाकिस्तान स्थिति को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, और इससे उन्हें किसी भी तरह से फायदा नहीं होगा. उन्हें अपने हथियार डाल देने चाहिए…उन्हें तनाव बढ़ाने के बजाय डी-एस्केलेशन के साथ आगे बढ़ना चाहिए…”

हालात के जिम्मेदार हम लोग नहीं- उमर अब्दुल्ला

सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच में अभी जो हालात बने हैं उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है. उन्होंने कहा कि पहलगाम में पहले हमारे लोगों पर हमला हुआ, बेगुनाह लोगों को मारा गया. हमने उस हमले का जवाब दिया है. सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि अब पाकिस्तान बात को आगे बढ़ा रहा है. इस संघर्ष में ना पाकिस्तान कामयाब होगा और न ही उसे कोई फायदा पहुंचने वाला है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए बेहतर होगा कि वो अपने बंदूकों को खामोश करे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version