Operation Sindoor : कोई युद्ध नहीं चाहता, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का आया रिएक्शन

Operation Sindoor : ‘जय हिंद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ भारतीय राजनीतिज्ञों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सराहा है. इस बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि हममें से कोई भी युद्ध नहीं चाहता है.

By Amitabh Kumar | May 7, 2025 12:21 PM
an image

Operation Sindoor : पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया गया. भारत की ओर से आतंक के 9 ठिकानों पर हमला किया गया. इसके बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा, “हममें से कोई भी युद्ध नहीं चाहता. हम चाहते हैं कि स्थिति फिर से सुधरे, लेकिन पहले हमारे पड़ोसी देश (पाकिस्तान) को अपनी बंदूकें नीचे रखनी होंगी.”

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान ने शुरुआत की. पहलगाम में आतंकी हमला किया गया. इसमें हमारे बेगुनाह लोगों की जान गई. यह बात हम अभी भूले नहीं हैं. हमले के बाद सरकार ने कहा था कि इसका जवाब हम देंगे. सही समय पर जवाब दिया जाएगा. जवाब सही जगह दिया गया. वहां आम नागरिक और सैन्य ठिकाने नहीं थे. अगर पहलगाम में आतंकी हमला नहीं होता तो ये दिन नहीं आता. हम बहुत आराम से रह रहे थे. जम्मू–कश्मीर के हालात ठीक थे.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना सबने की

दलगत राजनीति से ऊपर उठते हुए भारत के विभिन्न दलों के नेताओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की. पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए मिसाइल हमलों की सराहना सबने की. सबने सोशल मीडिया पर ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ जैसे देशभक्ति के नारे पोस्ट किए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘भारत माता की जय’ कहा, जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया पर ‘जय हिंद’ और ‘जय हिंद की सेना’ लिखा. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है, ‘‘जय हिंद’’…

यह भी पढ़ें : Operation Sindoor : 25 मिनट में पाकिस्तान में मची तबाही, यहां देखें वीडियो, कर्नल सोफिया कुरैशी ने दी पूरी जानकारी

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जय हिंद! ऑपरेशन सिंदूर!’’ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी पोस्ट कर लिखा, ‘‘जय हिंद…’’ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, ‘‘सत्यमेव जयते… जय हिंद की सेना…’’ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सशस्त्र बलों की सराहना की और उनका अभिवादन करते हुए कहा, ‘‘भारतीय सेना जिंदाबाद… जय हिंद..’’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version