कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं, वरना… सीएम योगी का बयान श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर

CM Yogi Statement: बुलडोजर जस्टिस को लेकर सीएम योगी ने कहा कि अपराधियों और माफियाओं को उनकी ही भाषा में समझाना चाहिए.

By Aman Kumar Pandey | March 26, 2025 11:11 AM
feature

CM Yogi Statement: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं. उन्होंने दोहराया कि अगर हिंदू सुरक्षित हैं तो मुसलमान भी सुरक्षित हैं. योगी से जब पूछा गया कि क्या यूपी में मुसलमान सुरक्षित महसूस करते हैं, तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रदेश में मुसलमान पूरी तरह सुरक्षित हैं.

बुलडोजर न्याय पर क्या बोले सीएम योगी?

बुलडोजर जस्टिस को लेकर सीएम योगी ने कहा कि अपराधियों और माफियाओं को उनकी ही भाषा में समझाना चाहिए. उन्होंने इशारों में यह संदेश दिया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार किसी भी हद तक जा सकती है और कानून के खिलाफ जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डबल इंजन की सरकार पर सीएम योगी की प्रतिक्रिया

समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने हाल ही में कहा था कि डबल इंजन की सरकार में दोनों इंजन एक-दूसरे को नमस्ते तक नहीं करते. इस पर सीएम योगी ने जवाब देते हुए कहा कि वर्तमान नेतृत्व का सम्मान करना हमारी संस्कृति में है और हम अपने पूर्वजों का भी सम्मान करते हैं. उन्होंने सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिनके आदर्श औरंगजेब जैसे लोग हों, उनका आचरण भी वैसा ही होता है.

औरंगजेब विवाद पर सीएम योगी का बयान

सीएम योगी ने औरंगजेब को सपा का आदर्श बताते हुए सवाल उठाया कि ऐसे लोग महाराणा प्रताप, महाराणा सांगा, छत्रपति शिवाजी महाराज और गुरु गोविंद सिंह जैसे महानायकों को क्या समझेंगे? उन्होंने कहा कि जो लोग बाबर और जिन्ना को आदर्श मानते हैं, वे इतिहास की सच्चाई से अनजान हैं.

वक्फ संपत्तियों पर सीएम योगी का तंज

वक्फ संपत्तियों के मामले पर सीएम योगी ने सवाल उठाया कि वक्फ के नाम पर अब तक कौन सा कल्याणकारी कार्य हुआ है? उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्तियों को लेकर विवाद लगातार बढ़ रहे हैं और यह मामला समयबद्ध तरीके से निपटाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर जेपीसी ने अपनी सिफारिशें की हैं, जिन्हें लागू करना देश और मुसलमान दोनों के हित में होगा.

संभल और मथुरा के मुद्दे पर सीएम योगी की प्रतिक्रिया

संभल के तीर्थस्थल मुद्दे पर योगी ने कहा कि अब तक 54 तीर्थस्थलों की पहचान हो चुकी है और आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी. मथुरा के विवादित स्थल को लेकर सीएम योगी ने कहा कि मथुरा श्रीकृष्ण की जन्मभूमि है और इसका मुद्दा उठाना स्वाभाविक है. उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है और सरकार कोर्ट के आदेशों का पालन कर रही है. उन्होंने यह भी इशारा किया कि अगर मामला कोर्ट में न होता तो अब तक बहुत कुछ हो चुका होता.

सीएम योगी आदित्यनाथ के इन बयानों से साफ संकेत मिलते हैं कि उनकी सरकार हिंदुत्व की विचारधारा पर कायम रहते हुए कानून व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और आने वाले समय में भी इस दिशा में कड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं, “…भारत की राजनीति में बीजेपी के लिए राहुल गांधी जैसे कुछ नामुने जरूर रहना चाहिए…उनका ‘भारत जोड़ो’ ‘भारत तोड़ो अभियान’ का हिस्सा है. जब वह दक्षिण में जाते हैं, तो उत्तर की आलोचना करते हैं. जब वह उत्तर में जाते हैं, तो दक्षिण की आलोचना करते हैं. जब वह भारत के बाहर जाते हैं, तो वह भारत की आलोचना करेंगे.” देश उनके आचरण को समझ चुका है…”

इसे भी पढ़ें: 25-26-27-28 मार्च को भारी बारिश और तूफान का अलर्ट, आसमानी बिजली गिरने का खतरा  

इसे भी पढ़ें: भूपेश बघेल के आवास पर CBI की छापेमारी, शराब घोटाले से जुड़ा मामला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version