कोयंबटूर कार ब्लास्ट मामले में NIA ने तेज की कार्रवाई, तमिलनाडु-कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर छापेमारी

Coimbatore Blast Case: कोयंबटूर कार ब्लास्ट मामले में एनआईए की टीम तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में कई ठिकानों पर छापामारी कर रही है.

By Samir Kumar | February 15, 2023 11:03 AM
feature

Coimbatore Blast Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम संदिग्ध आईएसआईएस समर्थकों की तलाशी के लिए बुधवार को तमिलनाडु और केरल में 60 से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) से संबंध रखने वाले संदिग्धों को पकड़ने के लिए ये छापामारी की गई है.

युवाओं की भर्ती के लिए वीडियो का सहारा ले रहा ISIS

तमिलनाडु में तलाशी अभियान कोयम्बटूर कार सिलिंडर विस्फोट के संबंध में किया जा रहा है. आतंकवाद रोधी एजेंसी कर्नाटक में भी 45 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रही है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, आतंकी संगठन आईएसआईएस युवाओं की भर्ती के लिए वीडियो का सहारा ले रहा है. पिछले दिनों कई युवकों को वीडियो के माध्यम से ब्रेनवॉश कर कट्टरपंथ की तरफ मोड़ा गया है.


कोयम्बटूर में पिछले साल हुआ था विस्फोट

पिछले साल 23 अक्टूबर को तमिलनाडु के उक्कडम क्षेत्र में कोट्टाईमेडु में कोट्टई ईश्वरन मंदिर के सामने एक कार में गैस सिलेंडर फट गया था. इस दौरान एक संदिग्ध आतंकवादी जेम्स मुबीन मारा गया था. दिवाली से एक दिन पहले हुए विस्फोट ने एजेंसियों को सतर्क कर दिया था. पुलिस ने मुबीन के घर से 75 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया था. साथ ही आईएसआईएस के झंडे के चित्र सहित दस्तावेज और कई संवेदनशील सामग्री मिली थी. मुबीन को विस्फोटक खरीदने और उसके किराए के घर से दूसरे घर तक पहुंचाने में मदद करने के आरोप में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था.

मंगलुरु में ऑटो रिक्शा में हुआ था बम धमाका

वहीं, कर्नाटक के मंगलुरु में अक्टूबर, 2022 में एक ऑटो रिक्शा में प्रेशर कुकर बम धमाका हुआ था. इस धमाके में आरोपी मोहम्मद शारिक भी घायल हुआ था. वह कई मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा था. जांच में पता चला कि शारिक आरएसएस से जुड़े संगठनों द्वारा आयोजित बच्चों के कार्यक्रम में धमाके की फिराक में था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version