कोयंबटूर कार धमाके की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) करेगी. तमिलनाडु सरकार की मांग पर केंद्र सरकार ने NIA जांच की मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार से एनआईए जांच का मांग की थी, जिसके एक दिन के बाद केंद्र सरकार ने अपनी हरी झंडी दिखा दी. इधर मंजूरी मिलने के साथ ही एनआईए ने पहली प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
कोयंबटूर धमाके की जांच जल्द शुरू करेगी एनआईए
केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद बहुत जल्द एनआईए धमाके की जांच शुरू कर देगी. अब तक इस मामले की जांच तमिलनाडु पुलिस कर रही थी. दरअसल दिवाली के एक दिन पहले कोयंबटूर में एक बार में धमाका हुआ था.
कोयंबटूर कार धमाका मामले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी
कोयंबटूर कार धमाका मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया. इसी के साथ इस मामले में अबतक छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अफसर खान स्थानीय निवासी है और 23 अक्टूबर को कार में हुए धमाके के लिए विस्फोटक सामग्री उपलब्ध कराने में उसने कथित तौर पर अहम भूमिका निभाई जो पीड़ित जमेशा मुबीन के घर से जब्त की गई थी.
अफसर खान के घर से एक लैपटॉप बरामद
पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय खान पीड़ित मुबीन का रिश्तेदार है और ई-कॉमर्स मंच से बड़ी मात्रा में विस्फोटक खरीदने में उसने मदद की थी. खान से पहले पुलिस ने संदेह के आधार पर पांच घंटे तक पूछताछ की उसके बाद बुधवार को उसके घर की तलाशी भी ली गयी, जिसमें एक लैपटॉप बरामद हुई. लैपटॉप को साइबर जांच के लिए भेजा गया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.
पुलिस ने इससे पहले पांच लोगों को किया था गिरफ्तार
पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार पांच आरोपियों, मुहम्मद तल्हा, मुहम्मद अजरुद्दीन, मुहम्मद रियास, मुहम्मद नवाज और फिरोज इस्माइल से पूछताछ शुरू कर दी है जिनकी तीन दिन की हिरासत पुलिस को पांचवे न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से मिली है.
क्या है मामला
गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को गैस सिलेंडर धमाके में मारे गए 29 वर्षीय मुबीन के घर से पुलिस ने 75 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया था. धमाका तब हुआ जब वह कार से तमिलनाडु के पश्चिमी वस्त्र उद्योग शहर में मंदिर के सामने से गुजर रहा था और उसने कथित तौर पर पुलिस नाका से बचने की कोशिश की.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी