Cold Wave School Closed: ठंड का कहर, उत्तर प्रदेश-बिहार में स्कूल बंद, कुंभ में कैसा रहेगा मौसम

Cold Wave School Closed: देश भर में ठंड का प्रकोप जारी है. उत्तर प्रदेश और बिहार में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीं कश्मीर में तापमान शून्य से 4 डिग्री नीचे चला गया है. यहां देखें अलग-अलग राज्यों के मौसम का हाल.

By ArbindKumar Mishra | January 16, 2025 6:45 AM
an image

Cold Wave School Closed: मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों में रात और सुबह घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश और बिहार में स्कूल बंद

यूपी और बिहार में शीतलहर का प्रकोप जारी है. दोनों राज्यों में स्कूल बंद करने का आदेश दे दिया गया है. यूपी में 16 और 17 जनवरी को 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. जबकि बिहार में 8वीं तक की कक्षाओं को 18 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है.

दिल्ली में घना कोहरा, आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कई इलाकों में घना से लेकर बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. जिससे रेल और सड़क सेवाएं बाधित हो सकती हैं. मौसम विभाग ने 16 जनवरी को हल्की बारिश और घने कोहरे के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.

कुंभ में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार प्रयागराज में कड़ाके की ठंड जारी है. 20 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 9 से 12 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है.

कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप बढ़ा, न्यूनतम तापमान में गिरावट

कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप काफी बढ़ गया है और घाटी में रात के तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक घाटी में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है. पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार घाटी में 18 जनवरी तक अधिकांश समय आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे, लेकिन मौसम शुष्क रहेगा.

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले के हर सेक्टर में तैनात किए गए फूड सेफ्टी ऑफिसर, होटल-ढाबों पर बन रहे भोजन की कर रहे जांच

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version