उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार को चार बडे़ जिलों में, कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए दो दिन ( शनिवार और रविवार) का लॉकडाउन घोषित कर दिया. प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह द्वारा यहां देर रात जारी एक आदेश में कहा गया है कि चार बडे जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंह नगर में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा लेकिन इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.
हालांकि, इस लॉकडाउन का असर बडे उद्योगों पर नहीं होगा. हवाई जहाज और रेलगाडियों से आ रहे लोगों को भी गंतव्य पर जाने से नहीं रोका जाएगा. इससे पहले, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढते मामलों के मद्देनजर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन किया जा रहा है. उन्होंने कहा, अचानक 200 मामले आ गये जो देर रात तक और बढ गए. इसके लिए एक ही समाधान है कि अंतराल बनाया जाए और संक्रमण चक्र को तोड़ा जाए. व्यापारियों की भी मांग थी कि बाजार केवल पांच दिन ही खोला जाए और हालात भी यही कह रहे हैं. इसलिए शनिवार और रविवार को लॉकडाउन किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कोविड 19 के मामलों में कमी लाने के लिए सैनिटाइज करना भी जरूरी है और शनिवार और रविवार को लॉकडाउन से इसके लिए भी समय मिलेगा. हालांकि, उन्होंने साफ किया कि फिलहाल शनिवार और रविवार को बंद करने का फैसला केवल इसी सप्ताह के लिए लिया गया है और जरूरत पडने पर इसे आने वाले सप्ताहांतों के लिए लागू करने पर बाद में विचार किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की प्रदेश में स्थिति को लेकर अधिकारी रोज बैठकें कर रहे हैं और वह स्वयं भी साप्ताहिक तौर पर इसकी समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगे भी हालात के अनुरूप फैसले लिए जाएंगे. उधर, देहरादून के व्यस्ततम और प्रमुख बाजार पल्टन बाजार में जूते की एक दुकान के सेल्समैन में कोविड—19 की पुष्टि के बाद करीब आधे बाजार को सील कर दिया गया और पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया. देहरादून के एक और प्रमुख बाजार, आढत बाजार के व्यापारियों ने भी आज से सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक ही दुकानें खोलने का फैसला लिया है.
Also Read: Corona Vaccine: देश के पहले कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल में कोई साइड इफेक्ट नहीं
उत्तराखंड में पिछले एक सप्ताह में कोविड 19 मरीजों की संख्या में तेजी आई है । 11 जुलाई को 45 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी लेकिन 12 जुलाई को 120 लोगों में, 13 जुलाई को 71 में , 14 जुलाई को 78 में, 15 जुलाई को 104 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और कल बृहस्पतिवार को मरीजों की संख्या एक दिन में रिकार्ड 199 तक पहुंच गयी.
Posted By : Amitabh Kumar
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी