RSS के ‘गढ़’ में कांग्रेस आज फूंकेगी आम चुनाव का बिगुल! रैली में शामिल नहीं होंगी सोनिया गांधी, जानें कारण

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपना जोर लगा रही है. कांग्रेस अपने 139वें स्थापना दिवस के अवसर पर आरएसएस के गढ़ में एक रैली करेगी और आम चुनाव के लिए बिगुल फूंकेगी.

By Aditya kumar | December 28, 2023 10:30 AM
an image

Congress 139th Foundation day : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपना जोर लगा रही है. कांग्रेस अपने 139वें स्थापना दिवस के अवसर पर आरएसएस के गढ़ में एक रैली करेगी और आम चुनाव के लिए बिगुल फूंकेगी. जी हां, बात हो रही है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय नागपुर की जहां कांग्रेस की आज महारैली होने वाली है. इस रैली में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी प्रमुख नेताओं के तौर पर रहेंगे. हालांकि, इस कार्यक्रम में पहले सोनिया गांधी को भी शामिल होना था लेकिन, सेहत खराब होने की वजह से उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा. इसके अलावा इस रैली में करीब 2 लाख कार्यकर्ताओं के जुटान की संभावना जताई गई है. कांग्रेस के सभी मुख्यमंत्रियों, प्रदेश अध्यक्षों और अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी इस रैली में बुलाया गया है. कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस पर इस रैली ‘हैं तैयार हम’ का आयोजन किया जा रहा है.

रैली को संबोधित करेंगे ये नेता 

पार्टी नेताओं के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी रैली को संबोधित करेंगे. यह रैली कई मायने में महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसका आयोजन नागपुर में हो रहा है, जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मुख्यालय और ऐतिहासिक स्थल ‘दीक्षाभूमि’ है. दीक्षाभूमि में डॉ. भीमराव अंबेडकर ने बौद्ध धर्म अपनाया था. नागपुर से कांग्रेस विधायक नितिन राउत ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया है कि ‘हैं तैयार हम’ विषय के साथ यह रैली पूरे देश में एक अच्छा संदेश देगी. कांग्रेस अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल बजाएगी. पार्टी नेताओं के अनुसार, नागपुर के दिघोरी में इस रैली के लिए जोरदार तैयारी की गई है, जहां लाखों लोग और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है.

Also Read: कांग्रेस की ‘भारत न्याय यात्रा’ 14 जनवरी से, इन राज्यों से गुजरेगी यात्रा, राहुल गांधी हरी झंडी दिखाएंगे
14 राज्यों से गुजरेगी ‘भारत न्याय यात्रा’

जानकारी हो कि बीते दिन बुधवार को ही कांग्रेस ने भारत न्याय यात्रा शुरू करने का ऐलान किया था. यह यात्रा मणिपुर से मुंबई तक निकाली जाएगी, जो 14 राज्यों के 85 जिलों से होकर गुजरेगी. इस यात्रा की शुरुआत 14 जनवरी से होगी और 20 मार्च को समापन होगा. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पहले स्थापना दिवस पर यह रैली और फिर भारत न्याय यात्रा के समापन के लिए महाराष्ट्र के ही दो शहरों को इसलिए चुना गया है ताकि आम चुनाव के लिए यहां माहौल बन सके और इसका असर चुनाव में दिखे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version