कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म, जानिए कर्नाटक चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची कब जारी होगी!

Karnataka Elections 2023: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में खत्म हो गई है. इस बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे.

By Samir Kumar | March 17, 2023 3:47 PM
feature

Karnataka Elections 2023: दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस की इस अहम बैठक में कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. चर्चा यह भी है कि उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट पर मुहर लगाई गई है. बताते चलें कि अगले कुछ महीनों में कर्नाटक विधानसभा चुनाव होने हैं.

जानिए कब जारी होगी कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची

मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची 18 मार्च को जारी हो सकती है. इसके पहले, कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने कर्नाटक चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर राज्य के विजयपुरा में एक बैठक कर मंथन किया था. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कर्नाटक दौरे से पहले पार्टी करीब 120 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सकती है. बताते चलें कि राहुल गांधी 20 मार्च को कर्नाटक पहुंचने वाले हैं. यहां वे बेलगावी में पार्टी की मेगा रैली में शामिल होंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version