Lok Sabha Election 2024: केरल में 26 अप्रैल को चुनाव क्यों नहीं चाहती कांग्रेस, जानें वजह

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग की ओर से कर दी गई है. 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में देशभर में आम चुनाव कराए जाएंगे. वोटिंग डेट सामने आने के बाद केरल कांग्रेस ने चुनाव की तारीख 26 अप्रैल को बदलने की मांग की है. इसको लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है.

By ArbindKumar Mishra | March 25, 2024 6:46 PM
feature

Lok Sabha Election 2024: केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तारीख पर पुनर्विचार करने का अनुरोध इसलिए किया है, क्योंकि 26 अप्रैल को शुक्रवार है जो मुस्लिम समुदाय के लिए अहम दिन होता है.

केरल कांग्रेस अध्यक्ष ने आयोग को लिखा पत्र

पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एम एम हसन और विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने आयोग को संयुक्त रूप से पत्र लिखा है और 26 अप्रैल को शुक्रवार का दिन होने की वजह से मुस्लिम मतदाताओं को होने वाली संभावित परेशानियों का हवाला देकर मतदान की तिथि को 26 अप्रैल से बदलने का आग्रह किया है.

कांग्रेस ने इन परेशानियों की ओर किया इशारा

कांग्रेस पार्टी ने अपने पत्र में कहा है कि शुक्रवार या रविवार को चुनाव कराने से चुनाव अधिकारियों, बूथ एजेंट और मतदाताओं सहित लोगों को काफी असुविधा हो सकती है. इससे पहले, केरल में कांग्रेस की सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने भी इसी मुद्दे पर आयोग का रुख करने की मंशा जाहिर की थी.

केरल की सभी 20 सीटों पर एक चरण में होना है मतदान

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा करते हुए बताया था कि केरल की सभी 20 सीटों पर एक चरण में मतदान कराया जाएगा. केरल की 20 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना है.

Also Read: हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार, देखें सैनी की टीम में कौन-कौन हुए शामिल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version