Congress: कांग्रेस को ITAT से लगा जोर का झटका, बैंक खातों पर कार्रवाई रोकने की याचिका हुई खारिज

Congress: आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण ने कांग्रेस पार्टी की ओर से दायर याचिका खारिज कर दी है. प्राधिकार के इस कदम से कांग्रेस पार्टी में नाराजगी है. मामले को लेकर पार्टी नेता अजय माकन ने कहा है कि यह लोकतंत्र पर हमला है. हम आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के आदेश के खिलाफ जल्द ही हाईकोर्ट जाएंगे.

By Pritish Sahay | March 9, 2024 7:03 AM
feature

Congress: कांग्रेस पार्टी की ओर से दायर याचिका को आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण की ओर से खारिज किये जाने से कांग्रेस में नाराजगी है. पार्टी नेता अजय माकन ने कहा है कि आम चुनावों से पहले आयकर न्यायाधिकरण का कांग्रेस के कोष को रोकने का आदेश लोकतंत्र पर हमला है. उन्होंने यह भी कहा कि आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के आदेश पर कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं, इसके खिलाफ जल्द ही हम हाईकोर्ट जाएंगे. वहीं, कांग्रेस कानूनी प्रकोष्ठ प्रमुख विवेक तन्खा ने कहा है कि आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के आदेश से निराश हूं, जिसने अपनी पिछली नजीरों का पालन नहीं किया है. गौरतलब है कि कांग्रेस ने आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण को पार्टी के खातों को फ्रीजिंग की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की थी.

आयकर विभाग ने कर दिया था खाता फ्रीज
गौरतलब है कि आयकर विभाग ने कांग्रेस और यूथ कांग्रेस से जुड़े चार बैंक अकाउंट को बीते दिनों फ्रीज कर दिया था. दरअसल आयकर विभाग ने कांग्रेस से 210 करोड़ की रिकवरी की मांग की थी. इसके खिलाफ कांग्रेस ने प्राधिकरण में अपील की थी, जिसके उसने खारिज कर दिया है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version