Congress: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच हरियाणा विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ने को लेकर बातचीत अंतिम दौर है. संभावना है कि देर शाम तक दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान भी हो जाए. इस गठबंधन के बीच आम आदमी पार्टी के नेता राजेंद्र पाल गौतम शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गया. संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में पाल ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता हासिल की. दिल्ली सरकार में मंत्री रहे दलित नेता राजेंद्र पाल गौतम के हिंदुओं को लेकर दिए विवादित बयान के कारण मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था और इसके बाद से ही वे पार्टी से नाराज चल रहे थे. गौतम का इस्तीफा आप के लिए बड़ा झटका माना जा सकता है. सीमापुरी क्षेत्र के विधायक का दलितों के बीच अच्छा-खास प्रभाव है. कांग्रेस में शामिल होने से दलित वर्ग का झुकाव कांग्रेस की ओर हो सकता है. इससे आम आदमी पार्टी को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में नुकसान हो सकता है.कांग्रेस में शामिल होने के बाद पाल ने कहा कि सामाजिक न्याय, जाति जनगणना और जनसंख्या के अनुसार प्रतिनिधित्व की बात राहुल गांधी कर रहे हैं. वे संविधान बचाने और जाति जनगणना की मांग को जोर-शोर से उठा रहे हैं. फुले, आंबेडकर, पेरियार और कांशीराम की लड़ाई लड़ते हुए कई साल हो गये. लेकिन आम आदमी पार्टी दलितों के मुद्दे पर काम करने को तैयार नहीं है. ऐसे में कांग्रेस के साथ मिलकर इस लड़ाई को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें