कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ एक तमाश कहा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत-चीन के बीच व्यापार घाटा 69 बिलियन डॉलर है. इसका अर्थ यह है कि हम निर्यात करने की बजाय चीन से आयात अधिक कर रहे हैं. उन्होंने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर ‘मेक इन इंडिया’ सफल है तो फिर हम चीन पर निर्भर क्यों हैं?
राहुल गांधी ने भी किया हमला
इससे पहले कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने भी शुक्रवार को मोदी सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ को लेकर निशाना साधा था. उन्होंने अपने बयान में कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ (भारत में निर्माण) ‘बाय फ्रॉम चाइना’ (चीन से खरीद) बन गया है. उन्होंने एक वीडियो के जरिए बयान जारी किया था. कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो साझा किया, उसमें कहा गया है कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के मुकाबले मौजूदा सरकार में चीन से आयात में बढ़ोतरी हुई है और 2021 में चीन से आयात 46 फीसदी बढ़ गया है.
Also Read: पीएम मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ पर राहुल गांधी का वार- मेड इन इंडिया हो ही नहीं सकता, सरकार को दिये सुझाव
सरकार ने चीन के लिए पैदा की नौकरियां : राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में ‘बेरोजगारी बढ़ने’ और चीन से आयात बढ़ने का दावा करते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि इस सरकार ने ‘भारत के लिए जुमला’ और ‘चीन के लिए नौकरियां’ पैदा की हैं. उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘भारत के लिए जुमला, चीन के लिए नौकरियां.’ मोदी सरकार ने असंगठित क्षेत्र और एमएसएमई को बर्बाद कर दिया] जो सबसे ज्यादा नौकरियों का सृजन करते हैं.