लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी के जवाब के बाद राहुल गांधी दे सकते हैं अपना संबोधन

Budget Session 2021 लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जवाब के बाद बुधवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) अपना संबोधन दे सकते हैं. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से इस बात की जानकारी दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2021 9:24 PM
an image

Budget Session 2021 लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जवाब के बाद बुधवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) अपना संबोधन दे सकते हैं. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से इस बात की जानकारी दी गयी है.

गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे. वहीं, सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के तुरंत बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी बजट पर अपना संबोधन दे सकते हैं. इससे पहले मंगलवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद की जमकर तारीफ की. अपने संबोधन के दौरान एक आतंकी घटना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री भावुक भी हो गए.

दरअसल, संसद के ऊपरी सदन से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद सहित चार सांसदों की विदाई हो गई. इन सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है उनमें दो पीडीपी, एक कांग्रेस और एक भाजपा सांसद शामिल हैं.

Upload By Samir Kumar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version