मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस ने रविवार को राज्यसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की घोषणा की, जिसमें केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, जयराम रमेश और अजय माकन के साथ ही पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला शामिल हैं. पार्टी ने पी चिदंबरम को तमिलनाडु, जयराम रमेश को कर्नाटक, अजय माकन को हरियाणा और रणदीप सुरजेवाला को राजस्थान से उम्मीदवार बनाया है.
मुकुल-प्रमोद राजस्थान से उम्मीदवार
इसके साथ ही, कांग्रेस ने मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को राजस्थान से, विवेक तन्खा को मध्य प्रदेश, राजीव शुक्ला और रणजीत रंजन को छत्तीसगढ़ तथा इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि अगले दो महीनों में राज्यसभा में 55 सीट खाली हो रही हैं. सात कांग्रेस सदस्य पी चिदंबरम (महाराष्ट्र), जयराम रमेश (कर्नाटक), अंबिका सोनी (पंजाब), विवेक तन्खा (मध्य प्रदेश), प्रदीप टम्टा (उत्तराखंड), कपिल सिब्बल (उत्तर प्रदेश) और छाया वर्मा (छत्तीसगढ़) अपने कार्यकाल पूरे करेंगे.
Also Read: झारखंड राज्यसभा चुनाव: आदित्य साहू को उम्मीदवार बनाकर भाजपा ने दिया ये संदेश, जानें कौन हैं वो
पवन खेड़ा ने ट्वीट कर बताई तपस्या में कमी
कांग्रेस की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए 10 नामों वाली सूची जारी होने के बाद पार्टी वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट, ‘शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई.’ वहीं, अपने ही एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पवन खेड़ा ने लिखा, ‘मुझे पहचान कांग्रेस ने दी है. मैं अपनी इस बात से सहमत भी हूं और इस पर अडिग भी हूं.’ खेड़ा ने जिस ट्वीट को रिट्वीट किया, उसमें लिखा था, ‘हम पार्टी के प्रवक्ता हों या कांग्रेस की सरकार में कानून मंत्री हों, हमारी पहचान कांग्रेस से बनी है. यह हम में से किसी को नहीं भूलना चाहिए.’