भारत जोड़ो के दरवाजे सबके लिए खुले : राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, विपक्ष के नेता हमारे साथ खड़े हैं और यह हमें मालूम हैं. भारत जोड़ो के दरवाजे उन सबके लिए खुले हैं जो भी भारत को जोड़ना चाहता है. हम भारत जोड़ो यात्रा में आने के लिए किसी को नहीं रोकेंगे. मायावती जी और अखिलेश जी हिंदुस्तान में मोहब्बत चाहते हैं, नफरत नहीं.
सुरक्षा घेरा तोड़ने के आरोप पर राहुल ने दिया जवाब
राहुल गांधी ने सुरक्षा घेरा तोड़ने की खबर पर जवाब देते हुए कहा, जब उनके वरिष्ठ नेता बुलेट प्रूफ गाड़ी से बाहर आते हैं तो कोई चिट्ठी नहीं जाती. उनके नेताओं ने रोड शो किए, खुली जीप में गए जो प्रोटोकॉल के ख़िलाफ है. उनके लिए प्रोटोकॉल अलग, मेरे लिए अलग. CRPF जानती है कि मेरे लिए क्या करना चाहिए क्या नहीं. दरअसल कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गृह मंत्री अमित शाह को राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें भारत जोड़ो यात्रा में राहुल की सुरक्षा में चूक की शिकायत की थी और सुरक्षा कड़ी करने की मांग की थी. जिसमें केंद्र ने जवाब दिया था कि राहुल गांधी 2020 से अबतब 113 बार सुरक्षा घेरा तोड़ चुके हैं.
Also Read: सलमान खुर्शीद ने कहा- हमारी पार्टी में कई नेता हैं, लेकिन राहुल गांधी की जगह कोई नहीं ले सकता
बीजेपी के खिलाफ देश में गुस्सा
राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा, देश भर में बीजेपी को लेकर लोगों में गुस्सा है. उन्होंने कहा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्हें यह देखने को मिला. राहुल ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा से बहुत कुछ सीखने को मिला.
टी-शर्ट पर किये जा रहे हमले पर दिया जवाब
राहुल गांधी ने टी-शर्ट पहनने को लेकर किये जा रहे हमले पर कहा, जिसको ठंड लगती है, वे स्वेटर पहनते हैं, मुझे अबतक ठंड नहीं लगी है. जिस दिन लगेगी, टी-शर्ट उतार दूंगा. उन्होंने कहा, टी-शर्ट को लेकर इतना बवाल क्यों है? मैं स्वेटर नहीं पहनता क्योंकि मुझे सर्दी से डर नहीं लगता. ठंड लगने के बाद मैं स्वेटर पहनने की सोच रहा हूं. दरअसल दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच राहुल गांधी टी-शर्ट पहने नजर आये. जिसके बाद बीजेपी ने हमला करते हुए कहा था कि राहुल गांधी बतायें कि क्या खाते हैं कि उन्हें ठंड क्यों नहीं लगती है.