कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल राजसभा से निलंबित, एमपी ने कहा – मैंने कुछ नहीं किया, दे दी गई फांसी
कांग्रेस सांसद रजनी अशोकराव पाटिल को संसदीय कदाचार के आरोप पर शुक्रवार को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है. कांग्रेस सांसद द्वारा सदन के अंदर से एक वीडियो ट्वीट करने के बाद यह कार्रवाई की गई हे.
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2023 7:56 PM
नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद रजनी अशोकराव पाटिल को संसदीय कदाचार के आरोप पर शुक्रवार को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन कांग्रेस सांसद द्वारा सदन के अंदर से एक वीडियो ट्वीट करने के बाद आया, जिसमें विपक्षी सांसद गुरुवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया का विरोध करते देखे गए थे. राज्यसभा के सभापति और उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने इस मामले पर गंभीरता से विचार किया और इसे उनकी ओर से अप्रिय गतिविधि बताया. उधर, टीवी चैनल आजतक के अनुसार, राज्यसभा से निलंबन पर बोलीं कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल ने कहा कि मैंने कुछ नहीं किया, फिर भी फांसी की सजा दी.
संसद की विशेषाधिकार समिति करेगी जांच
सभापति धनखड़ ने कहा, ‘कल पब्लिक डोमेन में (ट्विटर पर) इस सदन की कार्यवाही से संबंधित एक वीडियो को प्रसारित किया गया था. रजनी अशोकराव पाटिल इस अस्वास्थ्यकर गतिविधि में शामिल थीं और जो देखा गया है. वह एक ऐसा मामला है, जिस पर हमें ध्यान देना चाहिए. विशेषाधिकार समिति मामले की जांच करेगी और पाटिल तब तक निलंबित रहेंगी, जब तक समिति अपनी रिपोर्ट नहीं सौंप देती. धनखड़ ने कहा कि संसद की पवित्रता बनाए रखने के लिए इस मामले को किसी बाहरी एजेंसी को नहीं सौंपा जाएगा.
विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबन
उन्होंने कहा, पूरे मामले की जांच विशेषाधिकार समिति द्वारा की जाएगी और जब तक हमें इस प्रतिष्ठित सदन के विचार के लिए विशेषाधिकार समिति की सिफारिश का लाभ मिलता है, तब तक पाटिल को मौजूदा सत्र के लिए निलंबित कर दिया जाता है.
इससे पहले दिन में, सभापति धनखड़ ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से सदन की कार्यवाही को फिल्माने से संबंधित मामले पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए कहा, जबकि पीएम मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे थे. पाटिल को निलंबित करने का प्रस्ताव चालू बजट सत्र के शेष भाग के लिए स्वीकृत किया गया था.