Congress Parliamentary Party Meeting: सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुना गया. संसद भवन के सेंट्रल हॉल में संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) के अध्यक्ष पद के लिए सोनिया गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा. पार्टी नेता गौरव गोगोई, तारिक अनवर, के सुधाकरन ने प्रस्ताव का समर्थन किया.
#WATCH | Congress leader Sonia Gandhi leaves after attending the Congress Parliamentary Party meeting at the Central Hall of Parliament.
— ANI (@ANI) June 8, 2024
She has been re-elected as the Chairperson of the Congress Parliamentary Party (CPP). pic.twitter.com/yKTZrL2OK8
अच्छी बात है कि सोनिया गांधी पुनः सीपीपी के रूप में निर्वाचित हुई
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, यह अच्छी बात है कि वह (सोनिया गांधी) पुनः सीपीपी के रूप में निर्वाचित हुई हैं और वह हमारा मार्गदर्शन करती रहेंगी.
#WATCH | Congress chief Mallikarjun Kharge says, "It is good she (Sonia Gandhi) has been re-elected as CPP and she will keep guiding us…" pic.twitter.com/X3JnkPifrM
— ANI (@ANI) June 8, 2024
हम देखेंगे कि यह सरकार कितने समय तक काम करती है : रेणुका चौधरी
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा, हम देखेंगे कि यह सरकार कितने समय तक काम करती है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाए जाने पर उन्होंने कहा, पूरा देश यही चाहता है (राहुल गांधी विपक्ष के नेता. हालांकि, हम देखेंगे कि राहुल गांधी इस बारे में क्या कहते हैं.
#WATCH | Delhi: Congress MP Renuka Chowdhury says, "We will see for how long this government will work…"
— ANI (@ANI) June 8, 2024
On Congress leader Rahul Gandhi to be LoP, she says, "The whole nation wants this (Rahul Gandhi as LoP). However, we will see what Rahul Gandhi will say about it…" pic.twitter.com/Oz3F76Yyxb
राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने की मांग
कांग्रेस कार्य समिति ने शनिवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से आग्रह किया कि वह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालें. निचले सदन में पार्टी का नेता ही नेता प्रतिपक्ष होगा। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में 99 सीट जीती हैं. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें लोकसभा चुनाव के दौरान खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के ‘जोरदार प्रचार अभियान’ के लिए उनकी सराहना की गई. इसमें ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगी दलों को भी धन्यवाद दिया गया. कार्य समिति ने राहुल गांधी से नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालने का आग्रह करते हुए भी एक प्रस्ताव पारित किया. वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी ने कार्य समिति के सदस्यों के विचार सुने और कहा कि वह इस बारे में जल्द फैसला करेंगे.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के राहुल गांधी सर्वश्रेष्ठ : वेणुगोपाल
वेणुगोपाल ने कहा, चुनाव के दौरान हमने बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं के मुद्दे और सामाजिक न्याय जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। इन मुद्दों को अब संसद के अंदर अधिक प्रभावी ढंग से उठाने की आवश्यकता है. संसद में इस अभियान का नेतृत्व करने के लिए राहुल जी सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं. कार्य समिति की बैठक में उन राज्यों के परिणाम को लेकर भी चर्चा की गई जहां पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी