Congress President Election: खड़गे ने थरूर पर कसा तंज, कहा- दूसरों के जैसे मेरे पास कोई घोषणापत्र नहीं

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर पर तंज कसते हुए कहा कि मैं सिर्फ उदयपुर घोषणापत्र को लागू करूंगा.

By Samir Kumar | October 14, 2022 11:09 PM
an image

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला अगले कुछ दिनों में होने जा रहा है. अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होना है, जबकि 19 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी. इससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए दोनों उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर एक-दूसरे पर कई मंचों से निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर पर तंज कसते हुए कहा कि मैं सिर्फ उदयपुर घोषणापत्र को लागू करूंगा.

खड़गे ने थरूर पर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर पर निशाना साधते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनके पास कोई अलग घोषणापत्र नहीं है. लेकिन, उदयपुर घोषणापत्र लागू करने का एक सूत्री एजेंडा जरूर है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा साथ ही कहा कि दूसरों के जैसे मेरे पास कोई घोषणापत्र नहीं है. मेरे पास सिर्फ एक घोषणापत्र है, जो कांग्रेस का घोषणापत्र है. यह 4 महीने पहले का उदयपुर घोषणापत्र है और यदि मैं जीत गया तो इसे लागू करूंगा. अपने लंबे राजनीतिक जीवन में एक भी चुनाव नहीं हारने का दावा करने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पार्टी नेतृत्व और पार्टी के सदस्य उनके साथ मजबूती से खड़े हैं.

शशि थरूर ने जारी किया था अपना घोषणापत्र

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर महीने की शुरूआत में तमिलनाडु में अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करते हुए कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने अपना घोषणापत्र जारी किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनका मकसद कांग्रेस पार्टी में नयी जान फूंकना, प्राधिकार को विकेंद्रित करना और जनता के संपर्क में रहने का है. शशि थरूर ने यह भी कहा था कि मेरा मानना है कि ऐसा करने से कांग्रेस 2024 में होने वाले आम चुनावों में पीएम मोदी और बीजेपी से मुकाबला करने के लिए राजनीतिक रूप से फिट होगी.

Also Read: Kenya में लापता दो भारतीय नागरिकों के मुद्दे पर MEA ने कहा, हम केन्याई अधिकारियों के संपर्क में

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version