Congress President Election: 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, थरूर और खड़गे के बीच मुकाबला

कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि शनिवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि तक किसी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया और अब मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के रूप में दो उम्मीदवार मैदान पर रहे गये हैं.

By ArbindKumar Mishra | October 8, 2022 8:33 PM
an image

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच सीधा मुकाबला होना तय हो चुका है. नामांकन वापस लेने की अवधि समाप्त हो चुकी है, लेकिन किसी ने भी चुनाव से अपना नाम वापस नहीं लिया. पिछले दिनों खबर आयी थी कि थरूर अध्यक्ष पद के चुनाव से अपना नाम वापस ले सकते हैं. मालूम हो 8 अक्टूबर तक ही नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख तय थी.

17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव

कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि शनिवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि तक किसी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया और अब मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के रूप में दो उम्मीदवार मैदान पर रहे गये हैं. दोनों के बीच अब सीधा मुकाबला होना है. मिस्त्री ने कहा, 17 अक्टूबर को मतदान होगा और 19 अक्टूबर को मतगणना होगी.

Also Read: Congress Presidential Poll पर बोले शशि थरूर- खड़गे कांग्रेस के टॉप 3 नेताओं में, लेकिन नहीं ला सकते बदलाव

झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी का नामांकन हुआ रद्द

मधुसूदन मिस्त्री ने बताया, थरूर और खड़गे को इस चुनाव में समान अवसर मिल रहा है. इस चुनाव में तीन नेताओं ने नामांकन पत्र भरा था, लेकिन झारखंड के पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी का नामांकन पत्र खारिज हो गया था. क्योंकि उनके एक प्रस्तावक के हस्ताक्षर का मिलान नहीं हुआ और एक अन्य प्रस्तावक के हस्ताक्षर में दोहराव था.

नौ हजार से अधिक डेलीगेट करेंगे मतदान

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के नौ हजार से अधिक डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्य) मतदान करेंगे. पार्टी की ओर से 22 सितंबर को जारी अधिसूचना के मुताबिक, चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अवधि 24 से 30 सितंबर तक थी. अब 17 अक्टूबर को मतदान होगा. मतों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version