डाॅ. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए मोदी से मांगी जमीन, खड़गे ने लिखा पत्र
Manmohan Singh: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के लिए कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और स्मारक बनाने की मांग की है.
By Ayush Raj Dwivedi | December 27, 2024 10:24 PM
Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन के देहांत के बाद आज देर शाम कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई और साथ ही पूर्व पीएम के लिए स्मारक बनने का भी प्रस्ताव पारित किया गया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार को चिट्ठी लिखकर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए अलग जमीन देने की मांग की है. बात दें कि कल देर रात को ही मनमोहन सिंह का देहांत हो गया था. कांग्रेस की मांग है कि अन्य प्रधानमंत्रियों की तरह ही मनमोहन सिंह के लिए भी अलग से स्मारक बनवाया जाए. कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मामले पर गृहमंत्री अमित शाह से भी बात की है.
कल होगा डाॅ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
दिल्ली में कल सुबह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार होगा. आज इनके परिवार के कुछ सदस्य दिल्ली पहुंचेंगे. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे प्रोटोकॉल के साथ किया जाएगा. अंतिम संस्कार के दौरान 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. जानकारी के अनुसार शक्ति स्थल के पास मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा. कांग्रेस ने ट्वीट करके लिखा, आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री जी और गृहमंत्री से फ़ोन पर बात करके व एक पत्र लिख कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से पुरज़ोर अनुरोध किया कि भारत के सपूत सरदार मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार व स्मारक स्थापित करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge ने प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री से फ़ोन पर बात करके व एक पत्र लिख कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से पुरज़ोर अनुरोध किया कि भारत के सपूत सरदार मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार व स्मारक स्थापित करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। pic.twitter.com/pNxh5txf0b