Congress rally in Jaipur : मोदी सरकार लोकतंत्र का चीरहरण कर रही, सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर किया बड़ा हमला
Lok Sabha Election 2024 जयपुर में आज कांग्रेस पार्टी की बड़ी रैली हो रही है. इस रैली में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और खरगे भी शामिल हैं.
By Rajneesh Anand | April 6, 2024 2:21 PM
Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस की दिग्गज नेता सोनिया गांधी जयपुर में रैली कर रही हैं. अपने संबोधन में सोनिया गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को महान मान रहे हैं और लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं. वे लोकतंत्र को खतरे में डाल रहे हैं और संविधान को बदलने का षडयंत्र रचा जा रहा है. यह तानाशाही है और हम सब इस तानाशाही का जवाब देंगे. सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि विरोधी दलों के नेताओं को बीजेपी में शामिल करने के लिए उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है. रैली की शुरुआत में सोनिया गांधी से पहले प्रियंका गांधी ने बोलना शुरू किया है और आम जनता से कहा है कि बीजेपी की सरकार सिर्फ घोषणाएं करती हैं, उन्हें आम जनता के दुखदर्द से कुछ लेना-देना नहीं है. देश में बेरोजगारी और गरीबी बढ़ी है. लेकिन इन बातों की जानकारी जनता को नहीं दी जा रही है, उन्हें भ्रमित किया जा रहा है.
#WATCH | Jaipur: Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra says "I am very happy and proud that after becoming a member of the Rajya Sabha, my mother Sonia Gandhi has come to your state (Rajasthan). Yesterday, we released our manifesto. We have named our manifesto 'Nyay… pic.twitter.com/uugJvlSaJ0
प्रियंका गांधी ने रैली में कहा कि मेरी मां सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा की सदस्य बनने के बाद पहली बार यहां आई हैं. वे बहुत खुश हैं कि वे राजस्थान से सांसद हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की कोई परवाह नहीं की. उन्होंने कहा कि गरीब देश में परेशान है, लेकिन इसपर कोई जानकारी मीडिया में नहीं दिखती है.
जनता को मोदी सरकार गलत सूचनाएं दे रही
जनता की जागरूकता पर मोदी सरकार प्रहार कर रही है. जनता को मोदी सरकार गलत सूचनाएं दे रही हैं. उन्हें भ्रमित किया जा रहा है. मोदी सरकार को सिर्फ अमीरों की परवाह है, उन्हें गरीब जनता से कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में उन मुद्दों को शामिल किया है, जिससे देश में गरीबों को न्याय मिले. हम ‘पंच न्याय’ करेंगे, हमारा घोषणा पत्र न्याय की यात्रा है.