नकुल नाथ छिंदवाड़ा से, तो गौरव गोगोई असम के जोरहाट से लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे. नकुल नाथ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां को उनके मौजूदा संसदीय क्षेत्र चुरू से उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जालौर से चुनाव लड़ेंगे.
असम – 12 उम्मीदवार
- कोकराझार-एसटी – गर्जन मुशहरी
- धुबरी – रकीबुल हुसैन
- बारपेटा – दीप बायन
- दारंग-उदलगुरी – माधब राजबंशी
- गुवाहाटी- मीरा बारठाकुर गोस्वामी
- दीफू – एसटी- जॉयराम एंगलेंग
- करीमगंज- हाफिज रशीद अहमद चौधरी
- सिलचर – एससी सूर्यकांत सरकार
- नागांव- प्रद्युत बोरदोलोई
- काजीरंगा- रोजेलिना तिर्की
- सोनितपुर- प्रेम लाल गंजू
- जोरहाट- गौरव गोगोई
मध्य प्रदेश – 10 उम्मीदवार
- भिंड -एससी- फूल सिंह बरैया
- टीकमगढ़ – एससी पंकज अहिरवार
- सतना- सिद्धार्थ कुशवाह
- सीधी- कमलेश्वर पटेल
- मंडला-एसटी- ओमकार सिंह मरकाम
- छिंदवाड़ा- नकुलनाथ
- देवास – एससी राजेंद्र मालवीय
- धार – एसटी राधेश्याम मुवेल
- खरगोन – एसटी पोरलाल खरते
- बैतूल-एसटी रामू टेकाम
गुजरात- 7 उम्मीदवार
- कच्छ – एससी नीतीशभाई लालन
- बनासकांठा- जेनीबेन ठाकोर
- अहमदाबाद पूर्व- रोहन गुप्ता
- अहमदाबाद पश्चिम – एससी भरत मकवाना
- पोरबंदर- ललितभाई वसोया
- बारडोली – एसटी सिद्धार्थ चौधरी
- वलसाड – एसटी अनंतभाई पटेल
राजस्थान – 10
- बीकानेर – एससी गोविंद राम मेघवाल
- चूरू- राहुल कस्वां
- झुंझुनू- बृजेन्द्र ओला
- अलवर- ललित यादव
- भरतपुर – एससी सुश्री संजना जाटव
- टोंक-सवाई माधोपुर हरीश चन्द्र मीना
- जोधपुर- करण सिंह उचियारड़ा
- जालोर- वैभव गहलोत
- उदयपुर – एसटी ताराचंद मीना
- चित्तौड़गढ़- उदयलाल आंजना
उत्तराखंड – 3
- टिहरी गढ़वाल – जोत सिंह गुंटसोला
- गढ़वाल – गणेश गोदियाल
- अल्मोड़ा-SC – प्रदीप टम्टा
- दमन और दीव – केतन दहयाभाई पटेल
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित CEC की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए 43 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की गई। pic.twitter.com/kgWoEkzKt6
— Congress (@INCIndia) March 12, 2024
LIVE: Congress party briefing by Shri @kcvenugopalmp in New Delhi. https://t.co/K3nuDYA7P9
— Congress (@INCIndia) March 12, 2024
कांग्रेस की दूसरी सूची में 10 सामान्य, 13 ओबीसी, 10 एससी को टिकट
कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जिन 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है उसमें 10 सामान्य उम्मीदवार, 13 ओबीसी उम्मीदवार, 10 एससी उम्मीदवार, 9 एसटी उम्मीदवार और 1 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल किए गए हैं.
कांग्रेस की दूसरी सूची में क्या है खास
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची को अंतिम रूप दिया. दूसरी सूची में असम, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और दमन व दीव से चुनाव लड़ने के लिए 43 उम्मीदवारों का चयन किया गया. कांग्रेस की दूसरी सूची में क्या खास है आइए एक नजर डालें.
10 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से हैं
33 उम्मीदवार एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समूह से हैं
25 उम्मीदवार 50 वर्ष से कम आयु के हैं
8 उम्मीदवार 51-60 आयु वर्ग के हैं
10 लोग 61-70 आयु वर्ग के हैं
76.7% उम्मीदवार एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समूहों से हैं
कांग्रेस की पहली सूची में 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के लिए सोमवार को 60 से अधिक उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की थी जिनमें करीब 43 पर मुहर लगाई थी. कांग्रेस ने गत शुक्रवार को 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी जिसमें सबसे प्रमुख नाम पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का था. उन्हें एक बार फिर से केरल की वायनाड सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची में 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग और 24 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदायों के थे.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी