‘भारत जोड़ो यात्रा में पीएम मोदी को होना चाहिए शामिल’, कांग्रेस ने किया कटाक्ष, जानिए क्या कहा?

उन्होंने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी यह यात्रा लोगों को जोड़ने, लोगों के मन से नफरत और ईर्ष्या मिटाने के लिए कर रहे हैं. मोदी जी से आग्रह है कि आप हाथ में तिरंगा लेकर राहुल गांधी के नेतृत्व में तीन घंटे इस यात्रा में चलिए. मन से सारे विकार निकल जाएंगे.’’

By Aditya kumar | December 27, 2022 3:12 PM
an image

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक हमलों को लेकर कटाक्ष करते हुए मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हाथ में तिरंगा लेकर इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित हैं क्योंकि इससे मन के सारे विकार खत्म हो जाएंगे. पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने यह भी कहा कि सत्तापक्ष को राहुल गांधी और यात्रा को लेकर झूठ फैलाने और आधारहीन बातें करने की बजाय अर्थव्यवस्था और रोजगार पर ध्यान देना चाहिए.

‘राहुल गांधी यह यात्रा लोगों को जोड़ने, लोगों के मन से नफरत और ईर्ष्या मिटाने के लिए कर रहे’

उन्होंने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी यह यात्रा लोगों को जोड़ने, लोगों के मन से नफरत और ईर्ष्या मिटाने के लिए कर रहे हैं. मोदी जी से आग्रह है कि आप हाथ में तिरंगा लेकर राहुल गांधी के नेतृत्व में तीन घंटे इस यात्रा में चलिए. मन से सारे विकार निकल जाएंगे.’’ वल्लभ ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, आप अपने साथ अमित शाह जी को लाइए और उन्हें सिर्फ 15 मिनट चलवाइए, स्मृति ईरानी को पांच मिनट के लिए चलने के लिए कहिए. इतने में भी उन्हें फायदा मिलेगा.’’

पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने किया यह दावा

उन्होंने दावा किया, ‘‘जब हाथ में तिरंगा होगा और ‘भारत माता की जय’ और ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगेंगे तो आपके अंदर से नफरत, ईर्ष्या और द्वेष का भाव खत्म हो जाएगा. फिर आप लोग कंटेनर, टी-शर्ट, जूतों के बारे में बात करना छोड़ देंगे तथा यह सोचेंगे कि अर्थव्यवस्था में सुधार कैसे हो, रोजगार कैसे दिए जाएं.’’

Also Read: Bharat Jodo Yatra: सेल्फी ले रहे समर्थक का राहुल गांधी ने झटका हाथ! सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
‘सरकार भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए कोविड का बहाना बना रही’

कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए कोविड का बहाना बना रही है क्योंकि इस यात्रा के लिए लोगों का समर्थन बढ़ता जा रहा है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें देश के लोगों के स्वास्थ्य और कोविड के हालात की बहुत चिंता है. लेकिन यह पूरा नाटक इसलिए किया गया है ताकि भारत जोड़ो यात्रा को रोका जा सके.’’ जम्मू-कश्मीर में इस यात्रा से पहुंचने से पहले तैयारियों का जायजा लेने यहां पहुंचे वेणुगोपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं और चीन से उड़ानें भी आ रही हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version