नेशनल हेराल्ड मामला: ED के हेडक्वार्टर पर ‘सत्याग्रह’ करेंगी कांग्रेस, राज्यों में भी होगा शक्ति प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड मामला: नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड' सौदे संबंधी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सोमवार को ईडी के समक्ष पेश होना है. ऐसे में कांग्रेस ने फैसला किया है कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और सांसद दिल्ली में ईडी के मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे और ‘सत्याग्रह' करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2022 9:58 AM
an image

नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड हेराफेरी मामले में आज सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ करेगा. इसके लिए राहुल गांधी ईडी के सामने पेश होंगे. वहीं, उनके ईडी में पेश होने से पहले ही कांग्रेस के नेताओं ने सोमवार सुबह से ही राहुल गांधी के घर और पार्टी मुख्यालय के सामने एकत्र होकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इसके साथ ही, कांग्रेस ने आज ईडी मुख्यालय के सामने ‘सत्याग्रह’ करने की रणनीति बनाई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने पूछताछ के लिए ईडी की ओर से जारी किए गए समन को ही निराधार बताया है.

राज्यों में भी ईडी कार्यालय के सामने सत्याग्रह करेंगे कांग्रेसी नेता

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल गांधी को ‘नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ सौदे संबंधी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सोमवार को ईडी के समक्ष पेश होना है. ऐसे में कांग्रेस ने फैसला किया है कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और सांसद दिल्ली में ईडी के मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे और ‘सत्याग्रह’ करेंगे. इतना ही नहीं, देश के विभिन्न राज्यों में भी कांग्रेस नेता सोमवार को जांच एजेंसी के कार्यालयों तक मार्च निकाकर ‘सत्याग्रह’ करेंगे.

पी चिदंबरम ने ईडी के समन को बताया निराधार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने एक साक्षात्कार में कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी को भेजा गया ईडी का समन निराधार है. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा नेता या पार्टी द्वारा शासित राज्य जांच एजेंसी के अधिकार क्षेत्र में नहीं आते हैं. उन्होंने ने कहा कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों के बीच एकता कायम करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए और ऐसा किया जाएगा. कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन के फैसले के बारे में चिदंबरम ने कहा कि मैं एक कांग्रेस सदस्य और एक वकील के रूप में अपनी बात रखना चाहता हूं. राहुल गांधी को पीएमएलए (मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम) के तहत भेजा गया ईडी का समन निराधार है.

राहुल गांधी के नेतृत्व में चलता रहेगा सत्य संग्राम

वहीं, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय तक शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकालेंगे. हम संविधान के रक्षक हैं, हम झुकेंगे या डरेंगे नहीं. भारी पुलिस बल तैनात कर यह साबित हो गया है कि मोदी सरकार कांग्रेस से हिल गई है. उन्होंने कहा कि वो कितना भी बदला लेना चाहे लेकिन वो सच की आवाज को नहीं दबा पाएंगे. राहुल गांधी के नेतृत्व में ये सत्य का संग्राम निरंतर चलेगा. अंग्रेज की सल्तनत भी हमें नहीं दबा पाई तो ये सरकार क्या दबा पाएगी.


Also Read: National Herald case: ईडी का नोटिस सोनिया गांधी-राहुल गांधी को अपमानित करने का एक षड़यंत्र: सचिन पायलट
सोनिया-राहुल पर डाले गए सात-आठ साल पुराने केस : पायलट

उधर, कांग्रेस के एक अन्य नेता सचिन पायलट ने कहा कि हमने गांधीवादी और शांतिपूर्ण तरीके से एक मार्च निकालने की कोशिश की थी, लेकिन दिल्ली में अनुमति नहीं मिली. मुझे लगता है कि ये लोग जिस तरह एजेंसी का दुरूपयोग कर रहे हैं, वो जगजाहिर है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी और तमाम नेताओं पर 7-8 साल से बंद केस डाले गए. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं राजनीतिक विरोधियों पर दबाव बनाने की राजनीति चल रही है. देश में इतने जरूरी मुद्दे हैं लेकिन अलग विचारधारा के लोगों को दबाने का काम हो रहा है. कांग्रेस के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है.

देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version