Shashi Tharoor: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल से लोकसभा सांसद शशि थरूर एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की कूटनीतिक नीतियों की सराहना कर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. अब उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ एक ही फ्लाइट में अगल-बगल बैठकर यात्रा कर रहे हैं. इस तस्वीर को लेकर कई राजनीतिक अटकलें लगाई जा रही हैं.
भाजपा नेता ने पोस्ट की मजेदार तस्वीर
भाजपा नेता ने इस तस्वीर को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा, “आखिरकार हम एक ही दिशा में चल पड़े हैं.” उन्होंने मजाकिया अंदाज में इस तस्वीर का कैप्शन दिया, जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चाओं को और हवा मिल गई. भाजपा नेता ने आगे लिखा कि शशि थरूर ने इस टिप्पणी पर उन्हें “शरारती” कहा.
My friend & fellow traveler called me mischievous for saying that we seem to be finally travelling in the same direction… pic.twitter.com/JzzpKki1lZ
— Baijayant Jay Panda (@PandaJay) March 21, 2025
रूस-यूक्रेन मुद्दे पर बदला नजरिया
यह तस्वीर उस समय वायरल हुई जब कुछ ही दिनों पहले शशि थरूर ने भारत की रूस-यूक्रेन युद्ध पर तटस्थ नीति को लेकर दिए गए अपने पुराने बयानों पर अफसोस जताया था. उन्होंने स्वीकार किया कि भारत की तटस्थ नीति ने पीएम मोदी को रूस और यूक्रेन दोनों के साथ मजबूत संबंध बनाए रखने में मदद की. थरूर ने कहा, “मैं अब अपना चेहरा पोंछ रहा हूं क्योंकि मैंने फरवरी 2022 में भारत के स्टैंड की आलोचना की थी.”
भाजपा ने की थरूर की तारीफ
शशि थरूर के इस बदले रुख का भाजपा ने जोरदार स्वागत किया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद ने थरूर की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी सरकार हमेशा भारत के सर्वोत्तम हित में फैसले लेती है. रविशंकर प्रसाद ने कहा, “अगर अन्य कांग्रेस नेता भी इस सच्चाई को स्वीकार कर लें तो यह देश के लिए लाभकारी होगा.”
शशि थरूर का सफाई देने का प्रयास
जब शशि थरूर के बयान के बाद उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हुईं तो उन्होंने तुरंत सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह टिप्पणी “एक भारतीय नागरिक के रूप में” की है, न कि “किसी राजनेता के तौर पर”. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह भाजपा में शामिल होने की किसी भी संभावना को सिरे से खारिज करते हैं.
मोदी सरकार की तारीफ पर सियासत गर्म
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब शशि थरूर ने मोदी सरकार की तारीफ की है. इससे पहले भी कई मौकों पर उन्होंने केंद्र सरकार के फैसलों की खुलकर सराहना की है. उनकी इस बदली हुई राय के चलते राजनीतिक हलकों में “घर वापसी” की चर्चाएं जोरों पर हैं. हालांकि, थरूर ने बार-बार इन अटकलों को निराधार बताया है.
मनमोहन सरकार में रह चुके हैं मंत्री
शशि थरूर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में विदेश राज्य मंत्री रह चुके हैं और वह विदेश नीति पर गहरी पकड़ रखते हैं. उनके मोदी सरकार की विदेश नीति को लेकर बदलते रुख से कांग्रेस के भीतर भी असहजता बढ़ रही है.
भविष्य में क्या होगा?
हालांकि शशि थरूर ने भाजपा में जाने की संभावना से इनकार किया है, लेकिन उनके बयान और वायरल तस्वीरें कांग्रेस के लिए नई चुनौतियां पैदा कर रही हैं. अब देखना यह होगा कि थरूर की यह बदली हुई रणनीति कांग्रेस के लिए कितनी फायदेमंद या नुकसानदायक साबित होती है.
इसे भी पढ़ें: भारत किस साल में बनेगा सबसे ज्यादा मुस्लिम जनसंख्या वाला देश? रिपोर्ट में खुलासा
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी