चुनाव परिणाम से पहले बजरंग बली की शरण में कांग्रेस, दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा
इस साल कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी खुद हाथ में गदा लेकर और कांधे पर भगवा गमछा रखकर तस्वीर खिंचवाए थे. उनकी इस तस्वीर को कांग्रेस की प्रवक्ता अल्का लांबा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया था.
By KumarVishwat Sen | December 3, 2023 8:31 AM
नई दिल्ली : देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए रविवार 3 दिसंबर 2023 को मतों की गिनती है. चुनाव परिणाम आने से पहले ही सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस एक बार बजरंग बली की शरण में पहुंच गई है. उसके कार्यकर्ता दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर एकत्र होने लगे हैं. उन्हें इस बात की उम्मीद है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे प्रमुख राज्यों में उनकी पार्टी की जीत होगी. इन्हीं कार्यकर्ताओं के बीच एक कार्यकर्ता बजरंगबली का रूप धारण करके पार्टी मुख्यालय पर पहुंच गए हैं और ‘सच्चाई की जीत होगी, जय श्रीराम’ के नारे लगा रहे हैं. उनके साथ कुछ उत्साही कार्यकर्ता भी हैं, जो उनके सुर में सुर मिलाते दिखाई दे रहे हैं. उनके इस स्वरूप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
राजस्थान में कांग्रेस ने बालाजी धाम से किया चुनाव का आगाज
बताते चलें कि कर्नाटक में जीत से उत्साहित कांग्रेस ने जून 2023 में राजस्थान चुनाव का आगाज बजरंग बली के धाम से की थी. चुरु के सालासर बालाजी धाम में 1 और 2 जुलाई को कांग्रेस का महामंथन हुआ था. इसे कांग्रेस विधायकों के प्रशिक्षण शिविर का नाम दिया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि पार्टी अपनी चुनावी रणनीति इसी मंथन में तय करेगी.
#WATCH | Ahead of the counting of 4-state elections, a Congress worker – dressed as Lord Hanuman – stands outside the party HQ in Delhi.
कर्नाटक चुनाव की मतगणना के दिन हाथ में गदा उठाए थे राहुल गांधी
इतना ही नहीं, इस साल कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी खुद हाथ में गदा लेकर और कांधे पर भगवा गमछा रखकर तस्वीर खिंचवाए थे. उनकी इस तस्वीर को कांग्रेस की प्रवक्ता अल्का लांबा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया था. इसमें राहुल गांधी हाथ में गदा लिए हुए खड़े दिख रहे थे. यह तस्वीर तब की है, जब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में आए हुए थे.
शहडोल में बजरंगबली का दर्शन कर राहुल ने एमपी चुनाव का किया था शंखनाद
इसके अलावा, राहुल गांधी मध्य प्रदेश चुनाव का शंखनाद शहडोल के ब्यौहारी में बजरंगबली का दर्शन कर चुनावी शंखनाद किया था. आठ अगस्त 2023 को राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश का दौरा किया था. चुनावी बिगुल बजाने से पहले से शहडोल जिले के ब्यौहारी के विजयसोता स्थित हनुमान मंदिर में जाकर बजरंगबली का दर्शन किया था. वहां पर उन्होंने बजरंगबली पूजा अर्चना की थी, उसके बाद चुनावी आमसभा को संबोधित किया था.