कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल को किसने मारकर सूटकेस में डाला? अब उठेगा राज से पर्दा

Congress Worker Murder : हरियाणा में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के बाद से राजनीति गरम है. मामले में एक गिरफ्तारी हुई है.

By Amitabh Kumar | March 3, 2025 8:19 AM

Congress Worker Murder : हरियाणा पुलिस ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी है. नरवाल का शव एक मार्च को रोहतक-दिल्ली हाईवे पर सांपला बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में मिला था. इसके बाद से राजनीति तेज हैं. कांग्रेस हरियाणा के कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही है.

सूटकेस में हिमानी नरवाल का शव मिला था

रविवार को हरियाणा पुलिस ने 23 वर्षीय कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि रोहतक पुलिस की चार टीमें अपराधियों की तलाश में जुटी है. नरवाल रोहतक के विजय नगर में रहती थीं. पुलिस ने बताया कि शनिवार को रोहतक जिले में एक सूटकेस में उनका शव मिला था, जिस पर चोट के कुछ निशान थे.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

नरवाल के परिवार ने अंतिम संस्कार करने से किया इनकार

नरवाल के परिवार ने कहा कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वे उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. मां सविता ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के कुछ नेता कम समय में ही उसके राजनीतिक उत्थान से जलने लगे थे. बेटे जतिन के साथ मौजूद मां ने कहा, “पार्टी में कोई भी व्यक्ति उसके आगे बढ़ने से ईर्ष्या कर सकता था या कोई और भी हो सकता है.”

नरवाल कांग्रेस की समर्पित कार्यकर्ता

हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने नरवाल को एक एक्टिव और समर्पित पार्टी कार्यकर्ता बताया. उसने राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा में भी हिस्सा लिया था. वह कानून की पढ़ाई कर रही थी और पिछले करीब एक दशक से पार्टी से जुड़ी हुई थी. मां सविता ने कहा कि उनकी बेटी देर रात तक पार्टी के लिए काम करती थी और उसने अपना जीवन इसके लिए समर्पित कर दिया था.

दिल्ली से रोहतक पहुंची नरवाल की मां

दिल्ली से रोहतक पहुंची उसकी मां ने कहा, “आखिरी बार मैंने उससे 27 फरवरी को बात की थी. उसने कहा था कि वह अगले दिन पार्टी के एक कार्यक्रम में व्यस्त रहेगी, लेकिन बाद में उसका फोन बंद पाया गया.” उन्होंने यह भी कहा कि उनके बड़े बेटे की कई साल पहले हत्या कर दी गई थी. उन्होंने दुख जताते हुए कहा, “तब भी मुझे न्याय नहीं मिला.” नरवाल के भाई जतिन ने कहा कि परिवार को शनिवार दोपहर को हत्या के बारे में जानकारी दी गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version