Congress Worker Murder : हरियाणा पुलिस ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी है. नरवाल का शव एक मार्च को रोहतक-दिल्ली हाईवे पर सांपला बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में मिला था. इसके बाद से राजनीति तेज हैं. कांग्रेस हरियाणा के कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही है.
#WATCH | Rohtak, Haryana: Visuals of the accused who is arrested in Congress worker Himani Narwal murder case. pic.twitter.com/zSvHIEIP7a
— ANI (@ANI) March 3, 2025
सूटकेस में हिमानी नरवाल का शव मिला था
रविवार को हरियाणा पुलिस ने 23 वर्षीय कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि रोहतक पुलिस की चार टीमें अपराधियों की तलाश में जुटी है. नरवाल रोहतक के विजय नगर में रहती थीं. पुलिस ने बताया कि शनिवार को रोहतक जिले में एक सूटकेस में उनका शव मिला था, जिस पर चोट के कुछ निशान थे.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया
नरवाल के परिवार ने अंतिम संस्कार करने से किया इनकार
नरवाल के परिवार ने कहा कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वे उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. मां सविता ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के कुछ नेता कम समय में ही उसके राजनीतिक उत्थान से जलने लगे थे. बेटे जतिन के साथ मौजूद मां ने कहा, “पार्टी में कोई भी व्यक्ति उसके आगे बढ़ने से ईर्ष्या कर सकता था या कोई और भी हो सकता है.”
नरवाल कांग्रेस की समर्पित कार्यकर्ता
हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने नरवाल को एक एक्टिव और समर्पित पार्टी कार्यकर्ता बताया. उसने राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा में भी हिस्सा लिया था. वह कानून की पढ़ाई कर रही थी और पिछले करीब एक दशक से पार्टी से जुड़ी हुई थी. मां सविता ने कहा कि उनकी बेटी देर रात तक पार्टी के लिए काम करती थी और उसने अपना जीवन इसके लिए समर्पित कर दिया था.
दिल्ली से रोहतक पहुंची नरवाल की मां
दिल्ली से रोहतक पहुंची उसकी मां ने कहा, “आखिरी बार मैंने उससे 27 फरवरी को बात की थी. उसने कहा था कि वह अगले दिन पार्टी के एक कार्यक्रम में व्यस्त रहेगी, लेकिन बाद में उसका फोन बंद पाया गया.” उन्होंने यह भी कहा कि उनके बड़े बेटे की कई साल पहले हत्या कर दी गई थी. उन्होंने दुख जताते हुए कहा, “तब भी मुझे न्याय नहीं मिला.” नरवाल के भाई जतिन ने कहा कि परिवार को शनिवार दोपहर को हत्या के बारे में जानकारी दी गई.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी