CWC Meeting: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में गांधी परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे सकते हैं. खबर है कि रविवार यानी 13 मार्च की शाम को 4 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) कार्यालय में बुलायी गयी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे देंगे.
एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से दी खबर
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए ये सभी लोग अपने पद से इस्तीफा देंगे. ऐसा न्यूज चैनल एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है. बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. पंजाब की सरकार भी हाथ से निकल गयी.
केंद्रीय नेतृत्व पर साधा जा रहा निशाना
विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन से नाराज सीनियर नेताओं ने पार्टी के लीडरशिप पर सवाल खड़े किये हैं. ‘जी-23’ के नेता पहले से ही केंद्रीय नेतृत्व पर निशाना साधते रहे हैं. पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद शशि थरूर ने भी राष्ट्रीय नेतृत्व में बदलाव पर जोर दिया था. ऐसे में कार्यसमिति की बैठक में देखने वाली बात यह होगी कि गांधी परिवार के वफादार क्या रुख अपनाते हैं.
Also Read: कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की बैठक से पहले सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक बुलायी
सोनिया को दिया गया था प्रभार
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि राहुल गांधी पहले भी सभी पदों से इस्तीफा दे चुके हैं. उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी या सोनिया गांधी में से कोई भी कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं बनेगा. पार्टी के लोग गांधी परिवार से अलग अपना अध्यक्ष चुन ले. हालांकि, अंतत: सभी नेताओं ने सोनिया गांधी को ही प्रभार लेने के लिए मना लिया था. सोनिया गांधी लंबे अरसे से पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष हैं.
Also Read: CM Ibrahim Resignation: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले CM इब्राहीम ने सोनिया गांधी को सौंपा इस्तीफा
स्थायी अध्यक्ष नहीं खोज पायी कांग्रेस
ज्ञात हो कि वर्ष 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद राहुल गांधी ने इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद से ही सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष के रूप में पार्टी का कामकाज देख रही हैं. देश की सबसे पुरानी पार्टी करीब तीन साल बाद भी अपना स्थायी अध्यक्ष नहीं खोज पायी.
Posted By: Mithilesh Jha
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी